May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – हिलदारी आंदोलन और सिविल हॉस्पिटल की ओर से आयोजित किया गया पर्यावरण मित्र स्वास्थ्य शिविर।

मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी, कीन, हिलदारी, उप जिला चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से उप जिला चिकित्सालय में तीन दिवसीय पर्यावरण मित्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मसूरी में शहर को साफ रखने वाले पर्यावरण मित्र एवं कचरा चुनने वालों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए स्वास्थ्य शिविर में उनका ब्लड ग्रुप, टेंपरेचर, पल्स, वेट, हाइट, बीपी, शुगर, स्किन संबंधित, हेपेटाइटिस, एचआईवी, ओरल हाइजीन, कोविड वैक्सीन, न्यूट्रिशन एडवाइस, इत्यादि का निःशुल्क जांच की गई।

स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में उप जिला चिकित्सालय से सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह व वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रदीप राणा द्वारा पैनल का गठन किया गया जिसमे डा. केएस चौहान, डा. अमृता, डा. स्वाति, डॉ. मेघा ,डॉ वीरेंद्र पागंती, डॉक्टर शैली सिंह, डॉ अमृता, सिस्टर इंचार्ज अलविना फ्रांसिस, डॉ बीना सिंह, डॉ भारती, डॉ मनीषा मौजूद ने पर्यावरण मित्रों की विभिन्न जांचे की। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आभास सिंह ने किया। इस मौके पर हिलदारी के प्रोजेक्ट प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने बताया कि इस शिविर में तीन दिनों के अंदर करीब 200 से अधिक पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें सारी जांचे एक स्वास्थ्य डायरी में लिखी जा रही है। ताकि कभी भी किसी को परेशानी हो तो उसके उपचार में यह काम आये व उनके उपचार में विलंब न हो। वरिष्ठ चिकित्सक डा. वीरेंद्र पांगती ने बताया कि नगर पालिका से पत्र आया था कि हिलदारी शहर के सभी पर्यावरण मित्रों, कूड़ा बिनने वालों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहता है जिस पर उन्हें तीन दिन का समय दिया गया व सभी जांचे निःशुल्क की जा रही हैं तथा जिनमें कोई रोग पाया जा रहा है उसका उपचार भी निःशुल्क किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *