May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – ओक ग्रोव स्कूल ने रेलवे स्कूलों के लिए की राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के सेमी फाइनल की मेजबानी।

1 min read

मसूरी : उत्तर रेलवे के मसूरी स्थित ओक ग्रोव स्कूल ने रेल मंत्रालय के देश भर में चल रहे स्कूलों के लिए अंग्रेजी और हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता के क्वार्टर-फाइनल राउंड में नौ छात्रों ने अंग्रेजी और हिंदी के लिए अलग-अलग भाग लिया।


अंग्रेजी और हिंदी के कुल आठ छात्रों ने वाद विवाद प्रतियोगिता के सेमी-फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। जिसमें रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर के आयुष कुमार सिंह, डीजल लोको वर्क्स वाराणसी के रामा सिंह, एनईआर ब्वाइज इंटर कालेज गोरखपुर के तन्मय मिश्रा, और ओक ग्रोव स्कूल झड़ीपानी उत्तरी रेलवे के अभिनव कुमार सिंह ने अंग्रेजी वाद-विवाद के लिये क्वालीफाई किया। वहीं एनईआर ब्वाइज इंटर कालेज गोरखपुर के अमन पांडे, एनएफआर हायर सेकेंडरी स्कूल अलीपुरद्वार की बरषा रानी और सायंतन डे और ओकग्रोव स्कलूल झडी़पानी उत्तर रेलवे के विराट चौहान ने हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल राउंड के मुख्य अतिथि ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी ने कहा कि स्कूल परिसर में रेलवे स्कूलों के लिए राष्ट्रीय वाद-विवाद का आयोजन किया गया व. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के सार्वजनिक बोलने के कौशल को निखारना और उन्हें अपने विचार और राय व्यक्त करते हुए मुखर होना सिखाना था। कार्यक्रम के वक्ताओं ने विषयों पर अपनी बात रखी अभिषेक केसरवानी ने आगे कहा कि इस आयोजन का मुख्य आकर्षण प्रश्नोत्तर दौर था, क्योंकि दोनों पक्षों द्वारा प्रश्नों की एक श्रृंखला का उत्तर आत्मविश्वास से दिया गया जिसमें काउंटर प्रश्नों को आमंत्रित किया गया था। वाद-विवाद प्रतियोगिता के अध्यक्ष अनुपम सिंह ने बताया कि इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन करना बहुत ही अलग अनुभव था और ओक ग्रोव स्कूल को भारतीय रेलवे द्वारा संचालित स्कूलों के लिए आंतरिक बहस की मेजबानी करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस मौके पर कोमल केसरवानी, विनय कुमार, हेड मास्टर, ओक ग्रोव जूनियर स्कूल, कुसुम काम्बोज, हेड मिस्ट्रेस, ओक ग्रोव सीनियर गर्ल्स स्कूल, डॉ अतुल कुमार सक्सेना, श्रीमती धैर्य नागपाल, सुश्री प्रियंका जायसवाल, आरएन यादव, संतोष कुमार, प्रत्येश कुमार, सुधीर नौटियाल, प्रणिल नंदेश्वर और स्कूल के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *