April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – गुरू नानक स्कूल में हुआ मूल मंत्र जपतप व साधना समागम का आयोजन।

मसूरी : गुरूनानक फिफत सेंटेनरी स्कूल संगरीला मूल मंत्र जप तप एवं सिमरन साधना समागम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।
गुरू नानक स्कूल संगरीला के सभागार में आयोजित मूल मंत्र जप तप कार्यक्रम में लुधियाना से आये भाई गुरशरन सिंह जी महाराज ने श्रद्धालुओ को जप तप करवाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहली बार उत्तराखंड में जप तप का आयोजन किया गया। उन्होंने कहाकि उत्तराखंड प्राकृतिक संपदा से भरपूर व आध्यात्म का क्षेत्र है व यहां का शांत वातावरण ऐसे धार्मिक आयोजन के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहाकि यहां पर उत्तराख्ंाड की खुशहाली, प्राकृतिक आपदा से रक्षा व स्कूल के बच्चों व विद्यालय के प्रबंधतत्रं की खुशहाली के लिए मूल मंत्र जपतप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय जिस तरह बच्चों व संगत की सेवा कर रहा है उसे देखकर हैरान हूं। यह आयोजन विशुद्ध रूप से धार्मिक है जिसमें सभी की खुशहाली के लिए मूल मंत्र का जाप किया गया। यह क्षेत्र पर्यटन का है लेकिन सतगुरू ने हमें बंदगी करने के लिए भेजा है। जिससे यहां धार्मिक व आध्यात्मिक माहौल बन गया है। हर कुदरत में कादिर बसा हुआ है।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध सचिव एमपी सिह ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के मसूरी स्थित विद्यालय को मूल मंत्र जपतप कराने का सौभाग्य मिला है इसमें पांच घंटे के अंदर सवा लाख जाप किए जायेगे जिससे पूरे उत्तराखंड को पवित्र करेगा व यहां खुशहाली लायेगा। इस अवसर का लाभ मसूरी के लोग उठायेंगे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी, प्रबंधक सुनील बख्शी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *