April 6, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – कूड़ा न उठाने के विरोध में IDH निवासियों ने NH 707A पर दिया धरना।

मसूरी : टिहरी बाई पास स्थित आईडीएच में रहने वाले निवासियों ने नगर पालिका परिषद के कूड़ा डंपिग क्षेत्र से कूडा न उठाये जाने के कारण हो रही गंदगी व दुर्गध के विरोध में एनएच 707ए पर रोड जाम कर धरना दिया व पालिका के खिलाफ नारेबाजी की। जिस पर सूचना मिलने पर पुलिस व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह मौके पर पहुंचे जिस पर आश्वासन के बाद चक्का जाम खोल दिया गया। वहीं उन्होंने एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया।
टिहरी बाई पास स्थित आईडीएच बिल्डिंग में निवास करने वाले मजदूरों को एनएच 707ए पर नगर पालिका के कूड़ा डंपिंग जोन से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण गंदगी व दुर्गध के कारण वहा पर निवास करना कठिन ही नहीं हो गया बल्कि बीमारी का खतरा बढ़ गया है। कई बार मजदूरों ने नगर पालिका व प्रशासन से कहा लेकिन कोई सुनवाई न होने पर मजबूर होकर एनएच 707ए पर धरना देकर मार्ग जाम करना पड़ा। इस मौके पर मजदूरों ने एसडीएम को ज्ञापन भी प्रेषित किया जिसमें मांग की गई कि अगर शीघ्र कूडा न हटाया गया तो यहां निवास करने वाले चालीस परिवार रोड पर धरने पर बैठ जायेंगे। एनएच पर धरना देने की सूचना पर पुलिस व नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आभास सिंह मौके पर पहुंचे व धरना दे रहे लोगों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर रोड व टिन साइड का कूड़ा हटा दिया जायेगा व जो कूड़ा खाई की ओर है वह काफी पुराना है उसे हटाने में अधिक समय लगेगा। वहीं उन्होंने कहा कि कूड़ा डंपिंग क्षेत्र से लगातार कूड़ा उठ रहा है जो हरियाणा भेजा जा रहा है। ऐसा नहीं कि कूड़ा नहीं उठ रहा। लगातार कूड़ा उठाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका का मीथेलिन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके टेंडर हो चुके है व आगामी छह माह में यह बनकर तैयार हो जायेगा तब मसूरी का कूड़ा यहीं पर निस्तारित किया जायेगा।

धरना देने वालों में अमित पंवार, संजय टम्टा, घुड़ी लाल, प्रभु लाल, विजय कुमार, ममता, सरस्वती, अनीता, लक्ष्मी देवी, बबिता, कविता, अजय कुमार, आशा लाल, सूरज कुमार, नीरज, रजनी देवी, विपिन लाल, जय लाल,गिरीश लाल, संतोषी, मीरा देवी, मुकेश लाल, संतराम, गोदावरी, शूरवीर लाल, धर्मलाल, जयमल पंवार, प्रीतम, राकेश चौहान, सुमित कुमार, सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *