April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – तमिलनाडु के स्काउट प्रशिक्षकों को दिया आपदा का प्रशिक्षण।

टिहरी/मसूरी : हिमालयन साहसिक संस्थान केंपटी में 10 दिवसीय स्काउट और गाइड के प्रशिक्षकों का साहसिक प्रशिक्षण किया गया जिसमें दूरस्थ दक्षिण भारत के तमिल नाडु के मदुराई क्षेत्र से आए स्काउट प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण समाप्त होने पर प्रशिक्षित स्काउट गाइड के सदस्यों ने परेड में अनेक प्रकार के प्रदर्शन दिखाए। साथ ही स्काउट के स्लोटिंग और मार्च पास्ट का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान कैसे आपदा के दौरान स्काउट के लोग समाज की रक्षा कर सकते हैं और विभिन्न प्रकार के सुरक्षा की विधि जैसे फायरमैन लिफ्ट; आग बुझाना ,लोगों को जो घायल व्यक्ति हैं उनको ले जाना, एवं उनके  प्राथमिक चिकित्सा कैसे दी जाती है का प्रदर्शन किया जो कि एक बहुत ही प्रभावशाली था। इन सभी लोगों को भाषा की अवश्य ही बड़ी चुनौती थी कि वह हिंदी में बातचीत नहीं कर सकते थे। और नहीं समझ पाते थे लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की कमी नहीं दिखाई। और बड़ी रुचि से स्काउट्स एंड गाइड्स की ट्रेनिंग के अलावा सहासिक खेलो जैसे चट्टान आरोहण ,रिवर क्रॉसिंग, विभिन्न प्रकार के ऑप्टिकल्स आदि को क्रॉस करना भी अच्छे ढंग से प्रदर्शित किया। 10 दिन के दौरान वह सुबह से शाम तक बहुत व्यस्त रहे जिस पर प्रातः काल योगा ,फिर साहसिक प्रशिक्षण ,स्काउट और गाइड की  परेड का अभ्यास और तत्पश्चात विभिन्न प्रकार के आत्म सुरक्षा के अभ्यास ,एवं खेलों का भी प्रशिक्षण शामिल था। इस प्रशिक्षण से सभी प्रशिक्षणार्थी बहुत ही प्रभावित रहे। और फिर भविष्य में भी तमिलनाडु से और स्काउट गाइड के बैचेज भी यहां हिमालयन साहसिक संस्थान में आते रहेंगे।

दीक्षांत समारोह के अवसर पर हिमालयन साहसिक संस्थान के निदेशक एसपी चमोली ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी एवं अंतरराष्ट्रीय स्काउट एंड गाइड के मानव सेवा के लिए कार्यों की प्रशंसा की ताकि समाज में युवक को को प्रशिक्षित कर सकें व आपदा के समय निस्वार्थ सेवा कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *