April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – वन प्रभाग के भद्रीगाड रेंज ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए “मैं भी मोगली” पहल की शुरू।

मसूरी : मसूरी वन प्रभाग की भद्रीगाड रेंज में बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर मै भी मोगली कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके तहत बच्चों को विभिन्न प्रकार से आगे बढाने का प्रयास किया जायेगा।


“मैं भी मोगली” पहल के तहत आयोजित कार्यक्रम में उप वन संरक्षक मसूरी वन प्रभाग कहकशा नसीम ने कहा कि बच्चे हमारे आने वाला कल है। यही बच्चे अगर आज ही प्रकृति के प्रति जागरूक रहेंगे तो एक बेहतर भविष्य की और अग्रसर होंगे। भद्री गाड वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने मैं भी मोगली पहल का शुभारंभ किया है ताकि बच्चे सक्रिय भूमिका निभाकर इसमें प्रतिभागग करें व प्रकृति के प्रति जागरूक होने के साथ ही उनमें आत्म विश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके व अपने दायित्वों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी का समझ सकें। मसूरी वन प्रभाग की पुरजोर कोशिश रही है कि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने दायित्व के प्रति सक्रिय रहे और हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी देना सुनिश्चित करें। इसी के मद्दे नजर भद्रीगाड रेंज में इस पहल कीे नींव रखी गई है। यह पौध हमें सीए प्रवीण बंसल देहरादून ने माध्यम से प्रदान की गई है। इस सक्रिय भूमिका के लिए विभाग उनका धन्यवाद भी करता है। मसूरी वन प्रभाग के भद्रीगाड रेंज में मैं भी मोगली कैंपेन की शुरुवात की गई है जिसके तहत नैनबाग क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में फलदार वृक्षों की पौध वितरण की जा रही है। इस कैंपेन के द्वारा सभी कक्षा के विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वनाग्नि रोकथाम हेतु भी बच्चो को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *