April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – कंपनी बाग में आयोजित रक्तदान शिविर में 71 लोगों ने किया रक्तदान।

मसूरी : नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट निफ़ा के सौजन्य से उत्तराखण्ड गौरव दिवस के उपलक्ष में कंपनी गार्डन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 71 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। वहीं अन्य रोगों का परीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सुशील बांगड़ द्वारा बताया गया कि निफा संस्था के माध्यम से 75 वें गणतंत्र दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में संपूर्ण देश में 750 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। संस्था के माध्यम से प्रत्येक राज्य में 75 दिन तक लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें 75000 रक्त यूनिट इकठा किया जाएगा।

इस अवसर पर निफा के निदेशक वैलफेयर दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि निफा संस्था के माध्यम से उत्तराखंड राज्य में अभी तक 20 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं एवं संस्था के माध्यम से 51 रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता अगर किसी एक के खून से किसी एक को जीवन दान मिलता है तो उससे बड़ा कोई पुण्य नहीं होता। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन करवाया जिस पर इंद्रेश अस्पताल की टीम ने 71 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस मौके पर सुमित प्रजापति, जगपाल गुसांई, दिनेश चौहान, सुनील रावत, श्याम सिंह, रोशन, प्रेम सिंह, सुभाष, मुकेश, आकाश व कंपनीबाग के व्यवसायी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *