May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

विश्व जैव विविधता दिवस पर भद्रीगाड रेंज में मिशन लाइफ कार्यक्रम किया शुरू।

मसूरी : मसूरी के निकटवर्ती जौनपुर विकासखंड के भद्रीगाड रेंज के अंतर्गत विश्व जैवविविधता दिवस और मिशन लाईफ अर्थ सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉर अर्थ कैंपेन का आग़ाज़ किया गया। राजकीय विद्यालय, श्रीकोट में समस्त विद्यार्थियों के साथ कैंपेन का शुभारंभ पर्यावरण के लिए जीवनशैली की शपथ दिला कर किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने कहा कि हम धरती मां के रखवाले हैं जिसके तहत विश्व जैवविविधता दिवस के साथ साथ समस्त क्षेत्र में मिशन लाइफस्टाइल फॉर अर्थ भी शुरू किया गया है। जिसके तहत समस्त क्षेत्र में मिशन लाईफ के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत रैली, नुक्कड नाटक, विद्यार्थियों के बीच कंपीटीशन आदि कराए जाने शुरू कर दिए है। जन जन में जागरूकता हमारे लिए वरदान है जिसके लिए भद्रीगाड रेंज में एक पुरजोर तरीके से अभियान चलाया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज, श्रीकोट के प्रधानाचार्य ताजवर सिंह नेगी ने वन विभाग की टीम को आभार व्यक्त करते हुए समस्त विद्यार्थियों से मिशन लाईफ को अपनी अपनी जिंदगी में शामिल करने को कहा।

इस मौके पर गौतम छेत्री, अर्जुन सिंह कंडारी, सुंदर सिंह पंवार, पंकज देवली, अनीशा पंवार आदि मौजूद रहे।