यमुना घाटी में गाईनों सर्जन और ब्लड बैंक की उठी मांग, मुख्यमंत्री तीरथ रावत को सौंपा ज्ञापन।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी दो दिवसीय भ्रमण पर पंहुचे मुख्यमंत्री तीरथ सिहं रावत ने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया ,मुख्यमंत्री तीरथ सिहं रावत को डाक्टर कपिल देव रावत ने घाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गाइनो सर्जन और ब्लड बैंक की मांग उठाई है, बतादें कि आज बड़कोट आगमन पर माननीय तीरथ सिंह रावत (मुख्यमंत्री) से यमुनाघाटी में गाइनो सर्जन एवं ब्लड बैंक हेतू अनुरोध डाक्टर कपिल ने किया।
मुख्यमंत्री को बताया कि इस क्षेत्र में शून्य गाइनो सर्जन के अभाव में प्रतिमाह प्रसूता बहने उचित व्यवस्था के अभाव में दम तोड़ रही है,जो हमारे लिए बेहद वेदना का विषय है।
मुख्यमंत्री ने डाक्टर कपिल के उठाये इस मामले को बड़ी गंभीरता से सुना और शीघ्र उचित कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया।मुख्यमंत्री तीरथ सिहं रावत के साथ पंहुचे जिला कोविड प्रभारी यतीश्वरानदं भी मौजूद रहे।