व्यापार मंडल बड़कोट की कोविड को लेकर प्रशासन के साथ बैठक।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : बड़कोट में उपजिलाधिकारी व थाना अधीक्षक के साथ हुई मीटिंग में व्यापार मंडल द्वारा बिना संगठन को विश्वास में लिए,बाजार के समय व बंदी के संबंध में लिए जा रहे निर्णयों का विरोध किया गया। व माँग की गई कि ,निर्णयों में व्यापार मंडल की राय ली जाए,गाइड लाइन अनुपालन के 48 घंटे पूर्व उपलब्ध करवाई जाए व व्यापारियों को सहायता का पात्र माना जाय,अन्यथा संगठन अनावश्यक निर्णयों का विरोध करेगा ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप व आने वाली चारधाम यात्रा पूर्व इस्थति सुधरे इस हेतु राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बाजार 2 बजे तक ही खुलेगा व 2 बजे के बाद केवलमेडिकल शॉप ही खुलेंगी।7 बजे से प्रातः 5 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी।
धनवीर रावत महामंत्री ने उप जिलाधिकारी जी से आग्रह किया की बहार से आने वालो का डामटा में टेस्टिंग ज्यादा हो और 7सप्ताह होम कोरोटिन रखा जाय
उक्त मीटिंग में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा राम जगूड़ी, महामंत्री धनवीर रावत जिला महामंत्री सुरेंदर रावत व अन्य सगठनों से जुड़े लोग शामिल रहे।