April 29, 2024

News India Group

Daily News Of India

लायंस क्लब मसूरी ने 16 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर किया सम्मानित।

मसूरी : लायंस क्ल्ब मसूरी ने शिक्षक दिवस पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व मंडलाध्यक्ष एमपीएस खुराना ने कहा कि शिक्षक ऐसे मार्ग दर्शक होते हैं जिनकी मेहनत से छात्रों का भविष्य बनता है।
कुलड़ी स्थित एक होटल के सभागार में लायंस क्लब मसूरी के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील बक्शी ने शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी संस्था शिक्षकों का सम्मान कर रही है। शिक्षक ही समाज व देश के निर्माण में अहम योगदान देता है। इससे पहले लायंस क्लब अध्यक्ष राजन बिरमानी ने सभागार में मौजूद सभी शिक्षकों का स्वागत किया व कहा कि बिना शिक्षक के मार्ग दर्शन से जीवन में लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। वहीं उषा चौधरी ने कहा कि शिक्षक का योगदान राष्ट्र निर्माण में अहम है। इस मौके पर बिजेंद्र चौधरी, सतीश अग्रवाल, अशोक मित्तल, निशा बिरमानी, हरंिजंदर कौर सहित क्लब सदस्य मौजूद रहे।
लायंस क्लब मसूरी ने 16 शिक्षकों को सम्मानित किया जिसमें मासंती धनाई मसूरी गर्ल्स, कुलदीप सिंह त्यागी, अफाक मुहम्मद, प्रदीप ध्यानी गुरू नानक,विमला गौर रमा देवी, दीपक बलोनी शिशु मंदिर, मधुकर सिंह गुनसोला वेवरली, मुखर्जी वाइनबर्ग, अनीता त्यागी, अनीता दास मसूरी इंटरनेशनल, योगेश नौटियाल ओकग्रोव स्कूल, आयुष अग्रवाल मसूरी पब्लिक स्कूल, प्रेरणा भंडारी हिलबर्ड, सीमांत गुप्ता सेंट लारेंस, अरविंद सिंह हेंपटन कोर्ट, व कांति तोमर सनातन धर्म गर्ल्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *