October 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

पत्रकार बिजेंद्र पंवार को मातृ शोक, अपने पैतृक घाट थत्युड मे अन्तिम संस्कार कर की मिशाल पेश।

सुनील सजवाण

मसूरी : पत्रकार बिजेंद्र पंवार को मातृशोक हो गया उनकी माताजी ने अपने निवास स्थान जौनपुर विकासखंड के बंगसील गांव में 102 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु का समाचार सुनकर क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया व बड़ी संख्या में क्षेत्रीज जनप्रतिनिधियों ने उनके निवास पर जाकर अंतिम दर्शन किए।

कम्मा देवी ने अपने 102 वर्ष की लंबी यात्रा के उपरांत बृहस्पतिवार देर सांय को अपने निवास स्थान बंगसील में अंतिम सांस ली है उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। 11 मार्च 1919 को जन्मी कम्मादेवी हर किसी के लिए प्रेरणा का प्रतीक रही। सौम्य व्यवहार और मृदु भाषी होने के कारण लोग उनके घर जाकर पुरानी किवदंतियां, कथा व कहानियां सुनना पसंद करते थे। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार जौनपुर विकासखण्ड थत्यूड़ के पौराणिक त्रिवेणी घाट में उनके पुत्र बिजेन्द्र सिंह पंवार पत्रकार ने मुखाग्नि दी।

आपको बता दें की आज के समय में जंहा लोग अन्तिम संस्कार के लिए नगुण व हरिद्वार जा रहे ह्रै वंही विजेन्द्र पंवार ने थत्युड के पौराणिक घाट पर अपनी माता का अन्तिम संस्कार किया । आज देखा देखी को देखते हुए थत्युड घाटी के लोग हरिद्वार व नगुण धरासु घाट मे अन्तिम संस्कार की कृया को कर रहे है जिससे गाडी के भाडे से लेकर भोजन व अन्य का आर्थिक भोज मृत व्यक्ति के परिवार पर बोझ बन रहा है।
यदि इसी प्रकार गण मान्य जन थत्युड घाट से अन्तिम संस्कार की कृया की शुरूआत एक बार फीर से कर रहे है तो यह सन्देश रहेगा क्षेत्र वासियो के लिए व साथ ही थत्युड बाजार की आर्थिकी पर भी इसका सीधा प्रभाव पडेगा।

उनके निधन पर जीएमवीएन के अध्यक्ष महाबीर सिंह रांगड़, पूर्व मंत्री व धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, मसूरी विधायक गणेश जोशी, पूर्व मंत्री व राजपुर विधायक खजांनदास ,मसूरी नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, टिहरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, ब्लाक प्रमुख सीता रावत,पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोतसिंह बिष्ट ,पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख महिपाल सिंह रावत, थत्यूड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ आदि ने दुःख व्यक्त किया। एक्टिव मीडिया प्रेसक्लब मसूरी में भी पत्रकार बिजेंद्र पंवार की माता के निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की व दुःख की इस घड़ी में मृत आत्मा को शांति प्रदान करने व परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस मौके पर एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, महामंत्री उपेंद्र लेखवार, सहित बिजेंद्र पुंडीर, शूरवीर भंडारी, सुनील सिलवाल, दीपक सक्सेना, आशीष भटट, मोहसिन तन्हा, अमित गुप्ता, प्रवीण पंवार, आदि ने शोक व्यक्त किया।

साथ ही थत्युड मे भी जौनपुर धनोल्टी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रमेश लेखवार,उपाध्यक्ष मोहन थपलियाल महासचिव सुनील सजवाण, कोषाध्यक्ष दिनेश रावत, सह सचिव विरेन्द्र वर्मा, मुकेश रावत, देवेन्द्र बेलवाल, कुलदीप नेगी, शिव दयाल निराला, तपेन्द्र बेलवाल ने भी पत्रकार विजेन्द्र पंवार के मातृ शोक मे अपनी संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed