May 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

टाउन हाल में कार्यालय न मिला तो जल संस्थान 18 अगस्त से आंदोलन करेगा व 23 से अनिश्चित कालीन हडताल।

मसूरी : उत्तराखंड जल संस्थान मसूरी कार्यालय को नवनिर्मित टाउन हाल में देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया वहीं चेतावनी दी कि यदि शीघ्र जल संस्थान कार्यालय को स्थान उपलब्ध न कराया गया तो 18 अगस्त से टाउन हाल परिसर में सोंकेतिक धरना दिया जायेगा व काला फीता बांध कर कार्य किया जायेगा, उसके बाद 23 अगस्त से एकदिवसीय सामूहिक अवकाश व 25 अगस्त से बिना किसी पूर्व सूचना के अनिश्चित कालीन हडताल करने को बाध्य होंगे।
मालूम हो कि जल संसथा कार्यालय  का भवन 1975 से नगर पालिका टाउन हाल से संचालित होता था लेकिन वर्ष 2004 में इस आश्वासन के तहत खाली करवाया गया था कि नया टाउन हाल बनने पर जल संस्थान को 500 वर्गमीटर भूमि उपलब्ध कराई जायेगी। लेकिन नये भवन में जल संस्थान के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। जिस पर जल संस्थान को 150 लाख भवन किराये एवं न्यायालय वाद में व्यय किया जा चुका है। वहीं नये कार्यालय बनाने में दो सौ लाख का व्यय आयेगा। ज्ञापन में मांग की गई कि टाउन हाल में संचालन करने वाले विभाग से 350 लाख की धनराशि जल संस्थान मसूरी को उपलब्ध कराई जाय, 4 सिंतंबर 2023 से पूर्व न्यायालय के आदेश पर जल संस्थान को कार्यालय खाली करना है इसके लिए नव निर्मित टाउन हाल में अस्थाई स्थान निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाय, अगर नव निर्मित टाउन हाल में जल संस्थान स्थानांतरित होता है तो जनता को असुविधा से बचाया जाय सकेगा। अन्यथा जल संस्थान को किसी दूर दराज के क्षेत्र में कार्यानय संचालित करना होगा जिससे जनता को पेयजल व सीवर संबंधी मामलों में परेशानी होगी। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ ने मसूरी के संगठनों से सहयोग की अपील भी की है। जिस पर व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि संघ पूरी तरह से जल संस्थान के साथ खड़ा रहेगा व आंदोलन में पूरी भागीदारी करेगा। ज्ञापन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल व महामंत्री उत्तम सिंह ने दिया।