October 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – कोरोना संक्रमण पर सख्ती का होटल एसोसिएशन ने किया अवगत, सरकार के निर्णय की सराहना की।

1 min read

मसूरी : होटल एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड सरकार के कोरोना संक्रमण के लिए की गई सख्ती का स्वागत किया है। वहीं होटल एसोसिएशन ने प्रशासन को भरोसा दिया है कि कोरोना संक्रमण को लेकर जो भी दिशा निर्देश दिए जायेंगे उसका पूरा पालन किया जायेगा।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एन माथुर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एसपी यातायात व सीओ मसूरी ने एक बैठक आयोजित की थी जिसमें होटल एसोसिएशन, व्यापार संघ, होम स्टे, टैक्सी एसोएिशन सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया की मीटिंग  ने गत दिवस एसपी ट्रैफिक एस.के सिंह सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने एक बैठक ली जिसमें मसूरी की कई संस्थाएं सम्मिलित हुई। जिस पर शहर में पर्यटकों की बढती संख्या व कोरोना गाइड लाइन के बीच सांमजस्य बनाने के लिए काफी मंथन किया गया व निर्णय लिया गया कि मसूरी आने वाले प्रत्येक पर्यटक की सघन चेकिंग करी जाएगी और कोविड-19 रिपोर्ट तथा होटल की बुकिंग कन्फर्मेशन और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जांच की जाएगी। मसूरी माल रोड पर विभिन्न जगहों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी एसओपी को प्रसारित किया जाएगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि विभिन्न पर्यटक स्थलों पर चेक पोस्ट बनाकर भीड़ को धीरे धीरे जाने दिया जाएगा। मसूरी मॉल रोड पर पुलिस बल को बढ़ाकर मास्क आदि को चेक किया जाएगा तथा कोशिश की जाएगी कि सोशल डिसटेंस का ध्यान रखा जाए। बैठक में लिए गये निर्णय को वीकेंड पर जब भारी भीड़ आती है अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर सघन चेकिंग भी चल रही है तथा मसूरी माल रोड पर अतिरिक्त पुलिस भी दिखाई दे रही है, तथा बिना मास्क पहने लोगों का चालान भी कर रही है।

होटल एसोसिएशन ने उम्मीद की है कि इसी तरह से भविष्य में भी सरकार और विभिन्न संस्थाएं मिलकर मसूरी को कोरोना से बचाने में सक्षम रहेंगे। एसोसिएशन सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों  की सराहना करती हैं तथा विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में भी सभी साथ मिलकर इस करोना की लड़ाई में भागीदारी निभाएंगे। इस मौके परे होटल एसोसिएशन के महामंत्री संजय अग्रवाल, प्रदेश होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी सहित होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed