May 15, 2024

News India Group

Daily News Of India

कोविड-19 महामारी के दौर में पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए दी छूट, कैबिनेट मंत्री जोशी ने सीएम को दिया धन्यवाद।

1 min read

देहरादून : राज्य सरकार द्वारा पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने हेतु 30 जून 2021 तक छूट प्रदान की है। प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के लिए दी गई इस सुविधा के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा कि ‘‘वर्तमान समय में विकराल रूप ले रही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने हेतु 30 जून 2021 तक छूट प्रदान की है। पूर्व में यह छूट फरवरी 2021 तक ही थी। वरिष्ठ नागरिकों को इस हेतु स्वयं कोषागारों तथा उपकोषागारों में उपस्थित होना पड़ता है, जिस कारण वरिष्ठ नागरिकों के लिए संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे समय में पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है। मैं राज्य के समस्त पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनों की ओर से इस हेतु मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद करता हूं’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *