May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

आश्वासन के बाद भी शिफन कोर्ट के मजदूरों को नही मिल रहे मकान, 10 अप्रैल से फिर धरना।

मसूरी : शिफन कोर्ट आवासहीन निर्बल मजदूर वर्ग एवं अनुसूचित जाति संघर्ष समिति ने एसडीएम को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के माध्यम से ज्ञापन देकर कहा कि शिफन कोर्ट के बेघरों के आवास निर्माण पर आश्वासन के बाद भी कोई प्रगति न होने पर पीड़ित परिवार आगामी दस अप्रैल से उपजिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चित काली धरना फिर से शुरू करने की सूचना दी है।
ज्ञापन में कहा गया कि गत 3 अपै्रल 2023 को एक समीक्षा बैठक करने की बात कही गई थी जिस पर एसडीएम कार्यालय में शिफन कोर्ट के बेघर पहुंचे लेकिन एसडीएम ने लबासना जाने की बात कह कर चले गये व शाम तक  जिससे बेघरों में आक्रोश व्याप्त हो गया व कहा कि उनके साथ लगातार छल कपट किया जा रहा है। वहीं इस दिशा में कोई प्रगति होती नजर नहीं आ रही जबकि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र आवास उपलब्ध करवाये जायेंगे। प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर समिति 10 अप्रैल से उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने का निर्णय लिया गया है जिसकी जिम्मेदारी नगर प्रशासन व नगर पालिका की होगी। ज्ञापन देने वालों में संयोजक प्रदीप भंडारी, समिति के अध्यक्ष संजय टम्टाा, भागमल लाल, गिरीश लाल, मदन भटट, आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *