April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी में छावनी रक्षा संपदा दिवस धूमधाम से मनाया।

मसूरी : लंढौर छावनी परिषद ने 8वां रक्षा संपत्ति दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर छावनी परिषद की ओर से स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मायादेवी व गीता देवी को सम्मानित किया।

छावनी परिषद रक्षा संपदा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि लिम्का बुक रिकार्डधारी डा.बीके संजय एवं छावनी उपाध्यक्ष महेशचंद व सभासदों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें जौनसारी लोकनृत्य ने सभी का मन मोहा जिसमें थाली नृत्य, नृत्य करते चाय बनाना आदि का प्रदर्शन किया वहीं एक युवती ने बेटी बचाओं पर मनमोहक नृत्य किया। कार्यक्रम में छावनी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों सफाई कर्मियों, पूर्व सभासदों आदि को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डा. बीके संजय ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य जीवन का मुख्य उददेश्य, स्वस्थ्य रहना है लेकिन लापरवाही के कारण वह ऐसी गलतियां कर देता है जिस कारण उनका जीवन कष्टमय हो जाता है। उन्होंने कहा कि खाना खाते समय व शौच के बाद हमेशा हाथ धोने चाहिए और यह बच्चों को संस्कार के रूप में सिखाना चाहिए। अगर हाथ गंदे हों तो संक्रमण का खतरा बना रहता है जो कई बीमारियों को जन्म देता है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था भी समाज की सेवा में अनेक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वह मसूरी में भी शिविर लगा चुके हैं। उन्होंने छावनी उपाध्यक्ष महेश चंद के अनुरोध पर छावनी क्षेत्र में प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर छावनी उपाध्यक्ष महेश चंद ने पांच साल के कार्यकाल का विस्तार से वर्णन किया व कहा कि उन्होंने व साथी सभासदों ने छावनी क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया। वहीं छावनी परिषद रक्षा संपदा दिवस का कार्यक्रम जो पहले बंद कमरे में होता था उसे बाहर निकाल कर जनता के बीच लाये व छावनी क्षेत्र व शहर की जनता को इस  कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया। छावनी में तीन बारात घर बनाये गये। उन्होंने कहा कि आगामी समय में छावनी में चुनाव होने है तथा जो भी प्रतिनिधि चुनकर आयें वह इस पंरपरा को आगे बढाने का प्रयास करेगें ऐसा विश्वास है। कार्यक्रम का संचालन सभासद सुशील कुमार ने किया। इस मौके पर सभासद पुष्पा पडियार व रमेश कन्नौजिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। रमेश कन्नौजिया ने गीत भी सुनाया। वहीं छावनी परिषद के पूर्व अभियंता प्रेम सिंह रावत ने योगा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर सभासद सुशील कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर सभासद चंद्रकला सयाना, पूर्व सभासद नरेंद्र पडियार, कमल शर्मा, पूर्व कार्यालय अधीक्षक सीबी लखेड़ा, वर्तमान कार्यालय अधीक्षक सिकंदर नौटियाल, अभियंता शशांक चैहान, मयंक लखेड़ा, दीपक लखेड़ा, अनीता सक्सेना, जगजीत कुकरेजा, अनीता पुंडीर, प्रमिला नेगी, अवतार कुकरेजा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *