May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

भारी बारिश के चलते DM की मानेटिरिगं।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : मौसम विभाग के अलर्ट व जनपद में हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित लगातार मॉनिटरिंग कर रहें है। जिलाधिकारी आज प्रातः जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। तथा फोन द्वारा सभी तहसीलों से बारिश की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वर्तमान में हल्की बारिश हो रही है। यात्रियों को सुरक्षित जगह होटलों, धर्मशालाओं आदि स्थानों में ठहराया गया है। हर सेक्टर पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की गई है। ताकि यात्रियों को उनके रहने,खाने-पीने को लेकर कोई दिक्कत न हो इस हेतु गंगोत्री धाम में एसपी मणिकांत मिश्रा,यमुनावैली में अपर जिलाधिकारी श्री तीर्थपाल सिंह , एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी सहित अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तथा जीवन रेखा से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है।

उधर जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिलापूर्ति अधिकारी मनोज सोनी एवं उनकी पूरी टीम होटल, धर्मशालाओं, ढाबों में जाकर यात्रियों से लगातार बातचीत कर रहें है। तथा यात्रियों को खाने-पीने और ठहरने के पुख्ता इतंजाम किए है। इसके अतिरिक्त होटल,धर्मशालाओं, ढाबों आदि में ओवर रेट को लेकर भी नियमित निगरानी रखी जा रही है।

वहीं राजस्थान,मध्यप्रदेश, यूपी, पंजाब आदि राज्यों से आये हुए यात्रियों द्वारा जिला प्रशासन की प्रशंसा की है। यात्रियों द्वारा बताया गया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने हमें सुरक्षित स्थानों में ठहराया है। तथा खाने-पीने व रहने की पुख्ता व्यवस्था की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *