May 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

DM ने वैक्सिननेशन पर अधिकारीयों की ली बर्चुवल बैठक।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बर्चुअल माध्यम से वैक्सिननेशन की समीक्षा करते हुए टास्क फोर्स अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के जिन्हें वेक्सीन नही लगी है उनका एक सप्ताह के भीतर टिकाकरण कराने के निर्देश दिए। समस्त एमओआईसी, एसडीएम,नोडल वैक्सिननेशन को संयुक्त रूप से प्लान बनाने को कहा ताकि 45 वर्ष के ऊपर छुटे हुए लोगों का एक सप्ताह के भीतर वैक्सिननेशन किया जा सकें। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी,पीएचसी व अतरिक्त पीएचसी में ऑक्सीजन सिलेंडर,मेडिकल किट,पीपीई किट,प्लस ऑक्सिमीटर,डिजिटल थरमामीटर आदि की उपलब्धता की भी जानकारी ली । बैठक में सभी एमओआईसी व एसडीएम बड़कोट चतर सिंह चौहान व पुरोला सोहन सैनी बर्चुअल जुड़े रहें।

उसके उपरांत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में डेंगू के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम को लेकर बर्चुअल बैठक हुई। जिलाधिकारी ने समस्त ईओ नगरपालिका व नगर पंचायत को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्र में नाली व नालों की नियमित रूप से साफ सफाई करने के साथ ही फॉगिंग करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग को डेंगू से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।

एसीएमओ डॉ वीके विश्वास ने बताया कि गत तीन साल से जनपद में डेंगू का केस नही आया है। इस वर्ष भी अन्य विभागों से समन्वय कर पूर्ण तैयारी कर ली गई है उन्होंने जनता से अपील की है कि मलेरिया फैलाने वाले मच्छर ठहरे हुए साफ पानी, पानी की टंकी, कुंओ, तालाबों आदि में पनपते है। इसलिए इससे से बचने के लिए घरों के आस- पास पानी जमा न होने दें l पानी से भरे गढ्ढों मे मिट्टी भर दें। पानी के सभी बर्तन, टंकी आदि को पूरी तरह ढक कर रखें l घर के अन्दर व बाहर टूटे बर्तनों, टायरों, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तन, फूलदान में पानी जमा न होने दें । घर में मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कमरों, स्टोर, रसोईघर आदि में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करावाए।

बैठक में एसडीएम देवेंद्र नेगी, आकाश जोशी,सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ,एसीएमओ डॉ वीके विश्वास, डॉ बीएस रावत,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *