मनीष गौनियाल ने 300 लोगों को राशन वितरित किया।
देहरादून : सामाजिक कार्यकर्ता प. मनीष गौनियाल ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन सौ लोगों को राशन वितरित किया। उन्होंने वहीं आरोप लगाया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मोदी किचन में टिफन कहां से आ रहे हैं जबकि सभी फेट्रियां बंद है।
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने समूरी विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन सौ लोगों का राशन वितरित किया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें व सामाजिक दूरी बनाये रखें। उन्होंने यह भी कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में मोदी किचन में उपयोग होने वाले टिफन कहां से आ रहे हैं जबकि सभी दुकाने व फेट्रियां बंद है इससे ऐसा लगता है कि जो नेता मोदी किचन में खाना रखने के लिए टिफन का प्रयोग कर रहे हैं क्या उनके घर में फैक्ट्री लगा रखी है। ये नियमों की धज्जियां उड़ा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को पलीता लगाने में लगे हैं।