उत्तराखंड आयुर्विज्ञान परिषद की अनुशासनिक समिति में विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक हरबंस कपूर को किया बतौर सदस्य नामित।
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड आयुर्विज्ञान परिषद की अनुशासनिक समिति में कैंट से विधायक हरबंस कपूर को बतौर सदस्य नामित किया है।
उत्तराखंड आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 2002 के तहत उत्तराखंड आयुर्विज्ञान परिषद के अनुशासनिक समिति में सभापति सहित छह सदस्यों की गठित कमेटी में विधायक हरबंस कपूर सदस्य होंगे। समिति के सभापति डॉ अजय खन्ना, सदस्य डॉ प्रवीण कुमार, सदस्य डॉ अंजलि नौटियाल पहले से ही नामित किए गए हैं।
अवगत करा दें कि अनुशासनिक समिति में सभापति उत्तराखंड आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा नामित होता है एवं एक सदस्य विधान सभा के सदस्यों में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नामित किया जाता है साथ ही समिति में अन्य सदस्यों को न्याय विभाग, शासन द्वारा, परिषद द्वारा एवं उत्तरांचल राज्य चिकित्सा सेवा संघ द्वारा नामित किया जाता है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के सदस्य हरबंस कपूर को अनुशासनिक समिति में सदस्य नामित कर समिति में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि अनुशासनिक समिति चिकित्सकों की लापरवाही एवं मरीजों की शिकायतों का संज्ञान लेकर निवारण हेतु जांच करती है।