April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

उत्तरकाशी महाविधालय में आयोजित सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिता, मतदान के अधिकारों के लिये भी किया जागरूक।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : राम चन्द्र उनियाल पी.जी कॉलेज उत्तरकाशी में राज्य स्थापना के तहत शनिवार को सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी क्रम में छात्र छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । प्र ० प्राचार्य डॉ परमार ने छात्रों को मतदान का महत्व तथा मतदाता के अधिकारों के बारे में अवगत करवाया। साथ ही तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत महाविध्यालय में गोष्ठी आयोजित की गई। नोडल अधिकारी डॉ डी डी पैनयूली ने छात्रों को नशे के नुकसान तथा ईससे बचने के उपाय बताए । डॉ बचन लाल, डॉ आकाश मिश्र ने भी छात्रों को नशे से आजीवन दूर रहने और समाज को स्वचछ बनाने के लिए प्रेरित किया।
महाविध्यालय में छात्रों में खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु खेल विभाग के डॉ सुरेन्द्र सिंह ने फूटबाल एवं वालीवाल का अंतरसंकाय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
वंही प्रथम दिवस में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय ने कला संकाय को मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग के फुटबॉल मैच आयोजित किए गए जिसमें फाइनल में एकबार फिर से साइंस फैकल्टी ने आर्ट्स फैकल्टी को हराकर बाजी मारी। शाम के समय छात्रा वर्ग का हॉकी मैच का आयोजन किया गया जिसमें आर्ट्स फैकल्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इन खेलों में विजेता खिलाड़ियों को मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्राध्यापकों ने भी खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करके छात्रों को प्रेरित किया। प्रो वासंतिका कश्यप ने छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी और सभी को अछे स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने को कहा।

इस अवसर पर डॉ के के बिष्ट, डॉ मनोज फोनदनी, डॉ एम पी तिवारी, डॉ वीर राघव खनडुरी, डॉ विश्वनाथ, डॉ गणेश, डॉ सुभाष, परमानन्द नौटियाल, विनोद शाह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *