सीपीए की अध्यक्षा एमिलिया मोन्जोवा लीपाका का निधन अपूरणीय क्षति – विधानसभा अध्यक्ष
देहरादून : कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन(सीपीए) की अध्यक्षा एमिलिया मोन्जोवा लीपाका के आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की उनका निधन राष्ट्रमंडल देशों के लिए सीपीए अध्यक्ष के तौर पर एक अच्छे नेतृत्व एवं मार्गदर्शक के रुप में अपूरणीय क्षति है।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा है कि कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की अध्यक्ष एमिलिया मोन्जोवा लीपाका की अध्यक्षता में उन्हें कई बार विभिन्न देशों में सीपीए सम्मेलन में प्रतिभाग करने का मौका मिला।उन्होंने सीपीए अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान राष्ट्रमंडल देशों की संसद, विधान सभा एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर कई कार्य किए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह नेशनल असेंबली कैमरून के डिप्टी स्पीकर एवं सीपीए की कार्यसमिति की भी चेयर पर्सन रही है। उन्होंने जीवन पर्यंत महिलाओं एवं वंचितों की मदद के लिए कार्य किया। सीपीए की बैठकों के दौरान उनकी सक्रियता सभी के लिए प्रेरणादायक रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है।