कांग्रेस शहर अध्यक्ष गौरव ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाये आरोप।

मसूरी : शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा ने एक बार फिर उत्तराखंड की जनता से छल किया है। एक बार फिर नया मुख्यमंत्री प्रदेश की कमान संभाल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चार साल में रोजगार के नाम पर जीरो, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जीरो, महिलाओं के सम्मान में जीरो विकास जीरो उसके बाद भी भाजपा के नेता आये दिन कुछ न कुछ ऐसी हरकत कर रहे है उससे लगता है कि पार्टी भ्रष्टाचारियों बालात्कारियों को संरक्षण दे रही है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि एक ओर भाजपा बेटी पढाओं बेटी बचाओ की बात करती है वहीं भाजपा के विधायक राठौर पर बालात्कार का आरोप लगा है व हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले संगठन महामंत्री संजय कुमार पर आरोप लगा, विधायक महेश नेगी पर बालात्कार का आरोप लगा उसे भी बचाया व महिला की मांग के बाद भी डीएनए नहीं किया गया। अब तो यह कहना अतिश्योक्ति न होगी कि भाजपा नेताओं से बेटी बचाओ। ऐसे बालात्कारियों को कब सजा होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने साढे चार साल जनता से छल किया व जब विरोध हुआ तो एक मुख्यमंत्री को हटाया, फिर दूसरा बिठाया, फिर उसे उठाया व अब तीसरा बिठा दिया ऐसा लगता है कि भाजपा ठेके पर मुख्यमंत्री रख रही है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के कारनामों व उनके भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है और मन बना लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी। इस मौके पर विनोद सेमवाल, नंदलाल सोनकर, तेजपाल रौथाण, सौरव सोनकर आदि मौजूद रहे।
This is exactly what I needed to read today Your words have given me a new perspective and renewed hope Thank you
Your writing is so relatable and down-to-earth It’s like having a conversation with a good friend Thank you for always being real with your readers
Every time I read a new post, I feel like I’ve learned something valuable or gained a new perspective. Thank you for consistently putting out such great content!
Your passion for this topic shines through in your writing It’s clear that you put a lot of effort and thought into your posts Thank you for sharing your knowledge with us
Let’s spread the love! Tag a friend who would appreciate this post as much as you did.