टैक्सी चालक हत्या प्रकरण का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार।
नैनीताल : टैक्सी चालक की हत्या कर होण्डा सिटी कार लूटने व शव को रामनगर क्षेत्रांतर्गत फेंके जाने के प्रकरण का उत्तराखण्ड पुलिस ने किया खुलासा।
आरोपियों द्वारा कार की बुकिंग देहरादून से नैनीताल हेतु तीन दिनो के लिए की गयी थी। मार्ग में रामनगर के पास आरोपियों द्वारा चालक का गला घोटकर शव रामनगर क्षेत्रांतर्गत फेंक दिया तथा होण्डा सिटी कार लेकर फरार हो गये।
नैनीताल पुलिस टीम ने भुतपुरी ठाकुरद्वारा तिराहा से लूटी गई होण्डा सिटी कार, घटना में प्रयुक्त मो0फोन के साथ हत्या में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया।
नैनीताल पुलिस की इस साहसपूर्ण एवं त्वरित कार्यवाही के लिए उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा की गई एवं पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10000 रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।