पुलिस कर्मी ने रक्तदान कर निभाया मानवता का धर्म।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : ग्राम उत्तरों निवासी बीमार महिला जोकि जिलाचिकित्सालय में एडमिट हैं, को O+tive ब्लड की आवश्यकता थी,जिस संबंध में सोशल मीडिया से उक्त जानकारी मिलते ही पुलिस लाइन उत्तरकाशी में तैनात जवान नीरज सिंह रावत द्वारा मानवता का परिचय देते हुए तुरन्त जिलाचिकित्सालय ब्लड बैंक में पहुंचकर उक्त जरूरतमंद महिला को रक्तदान किया गया, महिला के पुत्र व परिजनों द्वारा पुलिस जवान का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया गया।