October 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

कर्नल कोठियाल गंगोत्री से लडे़गें विधानसभा का चुनाव।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव और उप चुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है, उत्तराखंड राज्य के गंगोत्री विधानसभा में उप चुनाव को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है, विधायक गोपाल रावत के निधन के बाद गंगोत्री में चुनाव लड़ने को लेकर नेताओं में खासी उत्सुकता है, गंगोत्री विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर मुख्यमंत्री तीरथ सिहं रावत की जबसे चर्चाओं में आई तो अब आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी, कर्नल कोठियाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि यदि मुख्यमंत्री तीरथ सिहं रावत गंगोत्री से उप चुनाव लड़तें हैं तो कर्नल सीएम के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ेगें,।
गंगोत्री विधानसभा में अब यदि विधानसभा के उप चुनाव होतें हैं तो राजनैतिक हलचल दिलचस्प होगी और अनेक कद्दावर नेता आमने सामने होंगें बतादें कि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण पहले ही विधानसभा में राजनैतिक माहोल बना बना चुकें हैं और दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, अब यह देखना जरूर होगा कि यदि मुख्यमंत्री तीरथ सिहं रावत चुनाव लड़तें हैं तो क्या उनके लिये यह राह आसान होगी? गंगोत्री विधानसभा में भाजपा नेताओं और अफसरों की भागदौड़ से तो सीएम के चुनाव लड़ने का अंदेशा तो लगाया जा रहा है लेकिन अधिकारिक घोषणा अभीतक नहीं हुई है।
गंगोत्री विधानसभा का उप चुनाव नेताओं के लिये किसी अग्नि परिक्षा से कम नहीं है अब कर्नल कोठियाल की युवा में लोकप्रियता का बोया बिज ऐन मौके पर कितना काम आता है देखा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed