पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान, तीन किलो पालीथिन जब्त व 3200 जुर्माना वसूला।
मसूरी : नगर पालिका परिषद लगातार प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए अभियान समय समय पर चला रही है। जिसके तहत लंढौर बाजार में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें तीन किलो से अधिक पॉलीथिन की थैलियां जब्त की वहीं पांच दुकानों का 3200 रूपये का चालान किया व चेतावनी दी गई।
नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक किरन राणा मियां ने बताया कि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान के निर्देश पर लगातार समय समय पर पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जाता रहता है। जिसके तहल लंढौर बाजार में अभियान चलाया गया जिसमें तीन किलो से अधिक पालीथिन की थैलियां जब्त की गई वहीं पांच दुकानों का चालान कर 3200 रूपये वसूले गये साथ ही चेतावनी दी गई कि कोई भी दुकानदार पालीथिन का प्रयोग न करे अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अभियान लंढौर क्षेत्र के महाराजा अग्रसेन चौक से गुरूद्वारा चौक तक चलाया गया। इस दौरान दुकानों की चैकिंग भी की गई। इस मौके पर सफाई नायक राजेंद्र, मुकेश, प्रताप, सुरेंद्र, व अंजलि आदि मौजूद रहे।