May 17, 2024

News India Group

Daily News Of India

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने गंगोल पंडितवाड़ी में किया सामुदायिक शेड एवं सड़कों का भूमिपूजन।

1 min read

देहरादून : प्रदेश के उद्योग मंत्री एवं मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी ने रविवार को देहरादून के गंगोल पंडितवाड़ी में टिन शेड एवं सड़क निर्माण के कार्य का भूमिपूजन किया। विदित हो कि यह कार्य मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अवस्थापना मद के रूपये 25.95 लाख की लागत से बनने जा रहा है।


अपने सम्बोधन में मंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता विकास की राजनीति करते हैं। मुझसे लोग कहते हैं कि फलां ने आपके लिए ऐसा बोला है, फंला ऐसा कह रहा है। आप भी सार्वजनिक मंचों से उनके खिलाफ बोलें। मैं कहता हूं कि मैं जनता के लिए लगातार जनता के बीच रह कर काम करता हूं वही मेरी ओर से बोल देगी। क्षेत्र की जनता ने ही मुझे तीन बार विधायक बनाया और आपके आशीर्वाद से ही कैबिनेट मंत्री बना हूं इसलिए मेरे परिवार से भी पहले मेरी प्राथमिकता आप हैं, क्षेत्र और राज्य की जनता है।
भाजपा की सरकार जब सत्ता में आती है तो जनता की सेवा करती है, जबकि कांग्रेस पार्टी के नेता सत्ता सुख भोगने के लिए सत्ता में आने के प्रयास करती है। देश भर के छः लाख से अधिक गांवों में एक हमारे क्षेत्र के क्यारकुली गांव में हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत पानी पहुंचा, जिस पर स्वयं प्रधानमंत्री ने क्यारकुली की प्रधान से जल प्रबंधन पर चर्चा की।
वर्तमान आपदा के समय हमारे युवा मुख्यमंत्री ट्रैक्टर पर बैठ कर भी स्वयं एक-एक आपदा प्रभावित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। मैं एक फौजी हूं और मुझे इस बात पर गर्व है। आज मैं जो कुछ भी हूं उसके पीछे मेरी सैन्य पृष्ठभूमि का अहम योगदान है। हमारे सीएम साहब भी फौजी के बेटे हैं। आज जनता को यह बात समझ आ गई है कि वास्तव में जनता के काम अगर होंगे तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही होते हैं। अन्यथा कांग्रेस की सरकारों ने तो बीते 60 सालों से जनता को बरगलाने का ही काम किया है। कोरोना के इस आपदा काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
इस अवसर पर ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, ग्राम प्रधान सुनील क्षेत्री, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, किरन, संध्या थापा, लक्ष्मण सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *