बड़कोट व्यापार मंडल ने मांगो लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहले यमुना घाटी पंहुचे, यमुना घाटी में मुख्यमंत्री तीरथ सिहं रावत से बड़कोट व्यापार मंडल ने मुलाकात कर सीएम का स्वागत किया, व्यापार मंडल बड़कोट ने सीएम से गुहार लगाई कि व्यापारीयों की स्थिति दयनीय हो गयी है इस कोरोना काल में व्यापारीयों ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई, दुसरे में व्यापारीयों ने 1जून से संपूर्ण बाजार खोलने की मांग की और अपने पत्र में लिखा की व्यापारीयों के बिजली पानी के बिल माफ हों, व्यापार मंडल बड़कोट में बनने वाली धर्मशाला के लिये आर्थिक सहयोग की मांग की, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगुडी़ और महामंत्री धनवीर रावत ने बताया की सीएम तीरथ सिहं रावत ने व्यापारीयों की पीडा़ को गंभीरता से सुना और समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया।