अध्यक्ष जिला पंचायत ने सीएम के सामने रखा राशन मुद्दा।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने पुष्प गुछ भेंट किया। इस दौरन जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री रावत को बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान जनपद की अधिकांश लोगों को राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं होने से सैकड़ों लोग सरकार की राशन से वंचित हैं । उन्होंने कहा है कि इस समय कोविड महामारी के दौरान जनपद के लोग विषम परिस्थितियों से जूझ रहे हैं । उन्होंने कहा कि बीते वर्ष से पर्यटन आदि व्यवसाय ठप होने से लोगों का लोगों की आजीविका पर संकट है मंडरा रहे हें। मुख्यमंत्री रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि कोविड के दौरान ऑनलाइन कार्ड की बाध्यता समाप्त कर दी जाती है । कोरोना काल में समस्त कार्ड धारियों को राशन वितरित किया जायेगा। कोरोना के दौरान कोई भी नागरिक भूखा नहीं रहेगा सरकार इसके लिए कटिबद्ध है।