May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

बारिश से खुदी माल रोड का बुरा हाल, लोग फिसल कर हो रहे चोटिल।

मसूरी : पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बरसात के कारण माल रोड के सौदर्यीकरण का कार्य प्रभावित हो गया। वहीं दूसरी ओर मालरोड खुदी होने से लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व गीली मिटटी में कई लोग व स्कूटियां फिसल रही हैं।
लगातार हो रही बारिश के कारण मालरोड की दश बहुत ही खराब हो गई है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है। खुदी मालरोड पर जगह जगह पानी जमा होने से आने जाने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रीन चौक से लेकर बाटा तक की खड़ी चढाई पर तो हालात बहुत खराब है। क्यों कि बारिश से खुदी रोड की चिकनी मिटटी में लोगो का आना जाना मुश्किल हो गया है, कई लोग चिकनी मिटटी में फिसल कर चोटिल हो रहे हैं वहीं कपड़े खराब हो रहे हैं वहीं चिकनी मिटटी होने के कारण दुपहिया वाहन चलाना भी कठिन हो गया है व कई दुपहिया सवार फिसल कर चोटिल हो गये है। एक ओर जिला प्रशासन का कहना था कि 30 अप्रैल तक कार्य पूरा हो जायेगा लेकिन जिस तरह मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि आगामी पांच मई तक लगातार बारिश होनी है ऐसे में कार्य नहीं हो पायेगा व लोगों को परेशानियों का सामना करनने पर मजबूर होना पडे़गा। बारिश होने से सबसे अधिक परेशानी शहीद भगत सिंह चौक से लेकर इंदमणि बडोनी चौक के दुकानदारों को हो रही है क्यों कि गीली मिटटी से सने पैरों से दुकानों में जाने वाले लोगों के कारण दुकान में गंदगी हो रही है व मिटटी ही मिटटी हो रही है जिससे दुकानदार खासे परेशान है। अगर मौसम ऐसा ही रहा तो और मुसीबत बढ़ जायेगी। वहीं मालरोड पर जगह जगह पानी भरने से भी लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।