April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

सीबीएसई इंटर में ओक ग्रोव के आर्यन ने 96.6 व हाई स्कूल में श्रीयम कुमार ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकन विद्यालय किया टॉप।

1 min read

मसूरी : सीबीएसई इंटर बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी होने से छात्रों में उत्साह देखा गया। उत्तर रेलवे के ओक ग्रोव स्कूल का इंटर परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें आर्यन उपाध्यायने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं रक्षा कुमारी ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व आकांक्षा सिंह तथा धनिस्ता राय ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं आकर्षण राय व शुभम सिंह ने 93.4, माही सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंक हासिल किए सभी छात्र हयूमिनिटी के हैं वहीं दूसरी ओर कामर्स में सौरिश साहू ने 94.4 तथा सांइस में अर्पिता जोशी ने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए।
मानव भारती इंडिया इंटर नेशनल स्कूल की उन्नति गर्ग ने सीबीएसई इंटर सांइंस में 96 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं प्रियंका पंवार ने 83 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
वहीं सीबीएसई हाई स्कूल में श्रीयम कुमार ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया, जबकि सैयद अयान रज़ा ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान व विनम्र विभूति ने 96.8 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। सीबीएसई बोर्ड के परिणामों में 93 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों में सारा 96.4, प्रखर प्रज्ञा 95.4, गौतम आनंद 95.2, अदिति श्री और राघव मिश्रा क्रमशः 95, ऋषभ राज 94.8, रिया कुमारी और हर्षित झा ने 94. 6 हैं। सार्थक सक्सेना- 94.4, अनुष्का यादव- 94.2, प्रगति मिश्रा और हर्षादित्य ने 93.8, प्रवीण कुमार ने 93.6, ओजस्वी यादव ने 93.4, नंदिनी शर्मा ने 93.3 और आर्यन ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए।