MIS का वार्षिक खेल दिवस सामारोह संपन्न।

मसूरी : मसूरी इंटर नेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस भव्य पार्च पास्ट के साथ शुरू किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रार्थना व वैदिक मंत्रोपचार साथ आरंभ हुआ। खेल दिवस सामारोह के मुख्य अतिथि डॉ सुरेश आडवाणी प्रोफेशर एसपी .जैन मैनेजमेंट मुंबई थे जिनका स्वागत स्कूल की प्रधानचर्या श्रीमती मीता शर्मा ने गर्मजोशी के साथ किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने झण्डा आरोहण करके खेल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने खेल मशाल को स्कूल खेल कप्तान को दे कर औपचारिक रूप से वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम की घोषणा की। इसके पश्चात स्कूल की हेड गर्ल ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर विधिवत रूप से कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। सर्वप्रथम छात्राओं नेे भव्य मार्चपास्ट किया जिसको देख अभिभावक व दर्शकों को दाँतो तले उंगली चबाने में मजबूर कर दिया। खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों छटा बिखेरी जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके खेल दिवस कार्यक्रम पर चार चाँद लगा दिया। खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय में परिसर में विभिन्न खेलों के अतिरिक्त छात्राओं के द्वारा आयोजित ड्रिल लजीउम, 200 मीटर सब जूनियर, 200 मीटर जूनियर, 200 मीटर सीनियर और 100 मीटर, सब जूनियर, 100 मीटर जूनियर, 100 मीटर सीनियर, 400 मीटर सब जूनियर, 400 मीटर जूनियर में लक्ष्मी और गायत्री सदन की बालिकाओं ने बाजी मारी। विद्यालय खेल मैदान में आयोजित जूम्बा, तलवार नृत्य, बाधा दौड़ और मार्शल आर्ट के अंतर्गत करांटे की प्रस्तुति बड़ी ही शानदार थी। जिसमें छात्राओं ने अपनी सर्वाेच्च प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेल दिवस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण योगा डिस्प्ले और पीटी ड्रिल थी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉ सुरेश कुमार अडवानी ने अपने संभाषण में कहा कि 22 वीं शताब्दी बालिकाओं की होगी क्योंकि आज हर क्षेत्र में बालिकाएँ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। मसूरी इंटर नेशनल स्कूल की बालिकाओं की क्षमता और योगिता को देखकर ऐसा महसूस होता की आना वाला कल इन्ही का होगा क्योंकि जिस प्रकार स्कूल की संस्कृति है वह हमारे देश की स्वर्ण काल की याद दिला देती है जिस काल खंड में हमारा देश सबसे उत्कृष्ट और शक्तिशाली था। वास्तव में मसूरी इंटरनेशनल की बालिकाओं में हमारी संस्कृति के महान गुण विकसित हो रहे हैं जो अपने उदेश्य पारम्पारिक मूल्यों के साथ आधुनिक व्यक्तित्व और स्त्रीत्व को गढ़ रहा है। निस्संदेह इन छात्राओं के प्रदर्शन को निखारने में स्कूल की प्रधानचर्या श्रीमती मीता शर्मा और उनकी टीम का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान है। इस मौके पर प्रधानाचार्या मीता शर्मा ने कहा कि बालिकाओं की प्रतिभा देखने बाद आभास होता है की हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि वार्षिक खेल दिवस में जिस उत्साह, शारीरिक क्षमता, उर्जा के साथ प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वह प्रसंसनीय है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को केवल आधा घंटा मोबाइल दिया जाता है व इंटरनेट केवल रिसर्च कार्य के लिए दिया जाता है। बच्चों को प्रातः जगाने के बाद फिजिकल फिटिनिस के लिए खुले मैदान में भेजा जाता है। ताकि बच्चों में लीडरशिप का विकास हो सके। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व स्टॉफ मौजूद रहा।
You have a way of making each of your readers feel seen and heard That’s a special quality that not all bloggers possess Thank you for creating a safe space for us