May 20, 2024

News India Group

Daily News Of India

पानी की लाइन टूटने से दुकान में रखा सारा सामान खराब।

मसूरी : छावनी क्षेत्र लंढौर के मलिंगार चौक पर टैंट हाउस की एक दुकान में पानी आ जाने से दुकान में रखा सारा सामान खराब हो गया। जिस पर दुकानदार ने छावनी परिषद व जल संस्थान को अवगत कराया व उन्हें मरम्मत करने की परमिशन दी है।
इन दिनों जब सीजन के दौरा मसूरी में पानी की कमी है, यमुना का पानी भी लोगों को नसीब नही हो पा रहा है, होटलों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। वहीं छावनी क्षेत्र मलिंगार स्थित एक दुकान के अंदर से पानी बह रहा है जो सड़क से नाली में जा रहा है। अचानक पानी आने से दुकान स्वामी विजय बुटोला ने जब देखा तो दुकान में रखा सारा सामान खराब हो गया व पानी कहां से आ रहा है इसका पता नहीं लग पाया जिस पर उन्होंने छावनी परिषद कार्यालय जाकर दुकान की हालात के बारे में कहा जब उन्हांेने परमिशन दी व उसके बाद मलिगार जाने वाले मार्ग को खोदा तो एक पाईप लाइन टूटी मिली जिससे पानी दुकान में आ रहा था। लेकिन यह पानी की लाइन छावनी में एमईएस की है या जल संस्थान की है इसका पता नहीं लग पाया। इस संबंध में दुकानदार विजय बुटोला ने बताया कि उनका टैंट का व्यवसाय है लेकिन दो दिनों से दुकान के अंदर से पानी आ रहा है। दुकान खोलने पर पता चला की दीवार से पानी लगातार बह रहा है जिसके कारण उनकी दुकान में रखा सारा सामान खराब हो गया दुकान की दीवार खराब हो गई। इसके बाद वह छावनी कार्यालय गये तो उन्होंने मरम्मत करने की परमिशन दी है, लेकिन दुकान का बड़ा नुकसान हो चुका है।