May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

हरेला पर्व की पूर्व बेला पर एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने किया वृक्षारोपण।

मसूरी। हरेला पर्व की पूूर्व बेला पर एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने मसूरी वन प्रभाग, क्यारकुली भटटा ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका एनएमएचएस के सहयोग से क्यारकुली गांव में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर 150 से अधिक फलदार पौधे रोपे गये।
एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के तत्वाधान में हरेला पर्व की पूर्व बेला पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 150 से अधिक फलदार पौधे रोपे गये। वृक्षारोपण में मसूरी वन प्रभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, क्यारकुली भटटा ग्राम पंचायत की ग्रामीण महिलाएं एवं पुरूषों सहित नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडीज के सदस्यों ने सहयोग किया। वृक्षारोपण में वन प्रभाग मसूरी ने पौधे उपलब्ध करवाये व वृक्षारोपण के लिए क्यारकुली गांव के महेंद्र सिंह ने अपनी भूमि उपलब्ध करवायी। इस मौके पर क्यारकुली भटटा ग्राम पंचायत की प्रधान कौशल्या रावत ने कहा कि अभी तक पंचायत में अभी तक चालीस हजार पौधे लगाये जा चुके हैं जिसमें 80 प्रतिशत पौधे जीवित है। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण केवल नाम के लिए नहीं होना चाहिए जो पौधा लगाये उसकी देखभाल भी की जायेगी। उन्होने कहा कि क्यारकुली में पहले बर्फबारी होती थी वहीं चाहते है कि वृक्षा रोपण अधिक संख्या में हो ताकि बर्फबारी हो सके। इस मौके पर मसूरी वन प्रभाग के रेंज अधिकारी एसपी गैरोला ने कहा कि एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब यहां पर 150 से अधिक पौधे रोपे गये, जिसमें बांज, निंबू, अमरूद, दालचीनी, संतरे आदि के पौधे रोपे गये। उन्होंने एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब एवं क्यारकुली ग्राम पंचायत का विशेष आभार व्यक्त किया जो पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। पौधा रोपण के मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि पौधा रोपण स्वच्छ हवा, पर्यावरण संरक्षण एवं पानी के लिए जरूरी है वहीं कहा कि आक्सीजन की कीमत लोगों को कोरोना में पता चली इसलिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। उन्होंने एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने वृक्षारोपण के लिए क्यरकुली भटटा गा्रम पंचायत को चुना।

इस मौके पर एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने सभी सहयोगकर्ताओं विशेष कर मसूरी वन प्रभाग, क्यारकुली ग्राम प्रधान कौशल्या रावत व ग्रामीणों, नेशनल मिशन ऑफ हिमालय स्टडीज व भाजपा मसूरी मंडल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रेंज अधिकारी एसपी गैरोला, डिप्टी रेज अधिकारी केसरी चंद रमोला, जगजीवन लाल, वन दरोगा एसपी भटट, ज्ञान सिंह तोमर, दीवान सिंह नेगी, प्यारे लाल चमोली, विशन, विनोद, गौतम, राहुल, एक्टिव मीडिया में महामंत्री सूरत सिंह रावत, बिजेंद्र पुंडीर, उपेंद्र लेखवार, हरीश कालरा,आशीष भटट, दीपक सक्सेना, मोहसित तन्हा, राजवीर रौंछेला, दीपक रावत, धमेंद्र धाकड़, भानू काला, सुमित कंसल, शुभम गैरोला, रवि बंसवाल, धीरज, आदि मौजूद रहे।