April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

DM डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अवैध खनन करने वालों की तलाश जारी।

देहरादून : जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए निरंतर छापेमारी किए जाने के हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार ने अवैध खनन भंडारण हसनपुर मैं 300 टन एवं परवल में 350 टन अवैध सामग्री जब्त की गई। अवैध खनन करने वालों की तलाश जारी है उक्त जब्त की गई सामग्री की सार्वजनिक नीलामी की जाएगी।
इसी प्रकार रामगढ़ में अक्षत जैन से 1000 टन तथा आर0 के0 मिश्रा से 4200 टन अवैध सामग्री पाए जाने पर दोनों कुल 144250 रुपए का जुर्माना लगाया गया। अवैध खनन पर निरंतर कार्रवाई गतिमान है।
उक्त के क्रम में जिला अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में अवैध खनन एवं अवैध भंडारण किए जाने वालों पर निरंतर छापेमारी करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधकारियों को अवैध पहली नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा जहां जहां अवैध भंडारण की सूचना मिल रही उस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *