August 30, 2025

News India Group

Daily News Of India

पूर्व CM हरीश रावत ने मसूरी विधानसभा के कार्यक्रताओं को वर्चुअल संबंधित, कहा कुछ ऐसा।

मसूरी : पूर्व सीएम हरीश रावत ने वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से मसूरी विधानसभा के कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मसूरी के विकास के लिए अपने कार्यकाल में कई योजनाओं को स्वीकृत किया था, बताया कि अपने कार्यकाल में करीब दो सौ करोङ की योजनाएं मसूरी विधानसभा के लिए स्वीकृत कराई थी, साथ ही एमडीडीए से 361 लाख के कार्य कराए गए,बताया कि मसूरी के टाउन हाँल,पार्किंग कई सहित सङकों का निर्माण, यमुना से पेयजल योजना स्वीकृत कराने के लिए धनराशि स्वीकृत कराने का काम किया।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने मसूरी विधानसभा के कार्यक्रताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि मसूरी एक सुंदर पर्यटक स्थल है,मसूरी के विकास के लिए उन्होने अपने कार्यकाल में कई योजनाएं स्वीकृत की, कहा मसूरी के लिए टाउन हाँल का निर्माण, मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य उनके कार्यकाल में शुरु किया ,बताया कि मसूरी के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा दो सौ करोङ की योजनाए स्वीकृत की गई थी , एमडीडीए से 361 लाख की लागत से छोटे बङे कार्य कराए गए,कहा कि मसूरी में कला संस्कृति को बढाने के लिए टाउन हाँल का निर्माण कराया गया , उन्होने कहा कि शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया, उन्होने कहा कि राज्य के निर्माण में मसूरी का बहुत बङा योगदान रहा,यहां छह लोगों ने राज्य निर्माण के लिए अपना बलिदान दिया, कहा राज्य के आंदोलन मे ंयहां के लोगों का बहुत बङा योगदान रहा है, उन्होने कहा कि मसूरी विधानसभा के विकास के लिए उनके कार्यकाल में कई योजनाएं स्वीकृत कराए थी, कहा हमने संकल्प लिया है कि पूर्व सैनिकों को सर्वाधिक नागरिक सुख सुविधा देने के लिए काम करेगें,शहीद सैनिक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का काम करेगें ,साथ ही कहा कि शहीद सम्मान राशि 25 लाख से कम नही होगी ये तय किया जायेगा,उन्होने मसूरी विधानसभा के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सभी शहीदों के सपनों का राज्य बनाने का काम करेगें ,इस मौके पर उन्होने कई कांग्रेस कार्यक्रताओं का नाम लेते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर कांग्रेस को आगे बढाने के लिए मजबूती से काम कर रहे है,पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मसूरी से उनका निकट का रिश्ता रहा जब भी मसूरी के लोगों ने कुछ कहा उन्होने कभी मना नही किया,उन्होने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पांच साल पहले उन्होने पेयजल योजना के लिए धनराशि स्वीकृत की थी लेकिन उस योजना को आगे बढाने में सफल नही हुए और भाजपा के लोग आज नाटक करने का काम कर रहे,कहा हमने जो पार्किंग स्वीकृत की थी उसको फाइनल टच देने में भाजपा ने सालो लगा दिए , कहा कि भाजपा के पास विकास की समझ नही है,भाजपा के पास समझ सिर्फ खनन करने की है, नदी ,नालों,गाङ गदेरों पर अवैध निर्माण कराने की अच्छी समझ है,उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में अवैध निर्माण कराने वालों को सरंक्षण देने का कौन कार्य कर रहा है,ये जनता को पहचाना चाहिए, जितने भी गाङ गदेरें है सभी जगह के वाटर शेड को तबाह किसके सरंक्षण में किया गया उसको जनता को पहचाना चाहिए, उन्‍होने लोगों से अपील की है कि कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली को एक मौका जरुर दें , गोदावरी थापली को जनता से एक मौका देने की अपली की, कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस शासन की कई योजनाओं को बंद करने का काम किया ,भाजपा शासन काल में बेरोजगारी लगातार बढ रही,जो हमारे राज्य के लिए सबसे चिंता का विषय है, कहा कांग्रेस सत्ता में आयेगी तो रिक्त 28 हजार पदों को भरने का काम तेज गति से काम करेगें,कई पद सरकारी विभागों में सृजित किए जायेगें और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए काम किया जायेगा,उसके बावजूद भी जो बेरोजगार छूट जायेगें तो उनको भी स्वरोजगार से जोङने के लिए ईमानदारी से काम करेगें, कहा कांग्रेस सत्ता में आयेगी तो गैस सिलेंडर को सस्ता करेगें , कहा महंगाई को रोकने के लिए काम किया जायेगा,उन्होने कहा कि पांच साल के अंदर चार लाख रोजगार के अ‍वसर पैदा करेगें,शिक्षा, स्वास्थय के सेवा को मजबूत करेगें, उन्होने जनता से अपील की है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस को अवसर दें। उन्होने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करेगें,उन्होने कहा कि 18 से 40 साल की बेटियों को विशेष प्रशिक्षण देकर उनको स्वरोजगार देने का काम करेगें,उन्होने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर सकते है लेकिन कांग्रेस के इरादों को नही रोक सकते ,महिला रोजगार पर विशेष फोकस रहेगा, उन्होने जनता से अपील की है कि कांग्रेस को एक मौका दें ,कांग्रेस राज्य के हर वर्ग के उत्थान के लिए ईमानदारी से काम करेगी ,भाजपा ने 69 हजार महिलाओं की पेंशन बंद करने का काम किया लेकिन कांग्रेस सरकार आयेगी तो सभी की पेंशन बहाल करेगी,कहा कि राज्य में कर्मकार पेंशन योजना लागू की जायेगी , गौरा नंदा योजना को फिर से शुरु की जायेगी ,उन्होने जनता से अपील की है कि भाजपा ने राज्य को पांच साल में तीन मुख्यमंत्री दिए लेकिन राज्य की जनता को ये नही बताया कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत को क्यों हटाया गया था, हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने तीसरे आदमी को मुख्यमंत्री बनाया उसको पहले राज्यमंत्री बनने लायक नही समझा और उसको मुख्यमंत्री बना दिया, उन्होने कहा भाजाप ने खनन प्रेमी को मुख्यमंत्री बना दिया, हरीश रावत ने कहा कि हमसे भी अतीत में कुछ भूल हुए लेकिन उसको आगे सुधारा जायेगा,ईमानदार सरकार देगें, गांव ,गरीब की बात सुनी जायेगी, उन्होने कहा कि राज्य के बेरोजगारों को भत्ता देगें, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में छोटी छोटी मंडियां बनाने का काम करेगें ।शहर के कांग्रेस भवन में पूर्व सीएम हरीश रावत की वर्चुअल रैली को सुनने के लिए मेघ सिंह कंडारी, केदार सिंह चौहान,दर्शन रावत, नंदलाल सोनकर,अमित गुप्ता, सुशील अग्रवाल,महेशचंद्र, महिमानंद,वसीम खान सहित कई कार्यक्रता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *