कार दुर्घटना में एक की मौके पर मौत 4 गंभीर रूप से घायल।
1 min read
विजय खंडूडी
टिहरी : लुदेरा- क्यारी मोटर मार्ग पर क्यारी से नैनबाग की ओर आ रही अल्टो कार देहरादून जनपद के टिहरी जनपद से सटे अबोव के समीप अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरी । जिसमे सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत व 4 अन्य लोग घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुँची नैनबाग पुलिस व स्थानीय जनता के द्वारा रेस्क्यू कर घायलों को नैनबाग अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेन्टर रैफर किया गया।
घटना स्थल जनपद देहरादून के नागथात राजस्व पुलिस के अन्तर्गत बताया जा रहा है नैनबाग पुलिस चौकी प्रभारी हाकम सिह तोमर ने बताया कि घटनास्थल जनपद देहरादून के नागथात राजस्व पुलिस के अन्तर्गत है नैनबाग से पास होने के कारण नैनबाग पुलिस रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुँची और घायलों को नैनबाग अस्पताल इलाज के लिए लाया गया बाद मे थाना कालसी( देहरादून) पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को हायर सेन्टर भेजा गया।
मृतक
आशू नौटियाल पुत्र ब्रह्म दत्त (22)( ग्राम क्यारी तहसील कालसी, जिला देहरादून)
घायल
- जयपाल पुत्र खजीदास उम्र 28 वर्ष, (ग्राम क्यारीतहसील कालसी, जिला देहरादून)
- अरविन्द नौटियाल धर्मदत्त उम्र 35, (ग्राम क्यारी तहसील कालसी, जिला देहरादून)
- निखिल नौटियाल पुत्र अर्जुन दत्त (28) (ग्राम क्यारी तहसील कालसी, जिला देहरादून)
- शुशील पुत्र परमान्द नौटियाल उम्र 39 वर्ष (ग्राम मरोड तहसील नैनबाग, टि.ग)
This is exactly what I needed to read today Your words have given me a new perspective and renewed hope Thank you
This is exactly what I needed to read today Your words have given me a new perspective and renewed hope Thank you