July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

भारी बारिश के बावजूद मई दिवस पर श्रमिकों ने निकाली रैली व की सभा।

मसरी : अंतराष्ट्रीय मई दिवस पर मई दिवस समारोह समिति के तत्वाधान में भारी बारिश व कड़ाके की सर्दी के बीच श्रमिकों ने रैली निकाली व मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नारेबाजी की। इस मौके पर श्रमिक संगठनों ने केंद्र व राज्य सरकारों से श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की।
भारी बारिश व ठंड के कारण रैली पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो पायी लेकिन उसके बावजूद शहीद भगत सिंह चौक से लेकर मालरोड पर ग्रीन चौक तक पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ मई दिवस के अमर शहीदों को लाल सलाम, मई दिवस अमर रहे, केद्र व राज्य सरकार श्रमिकों की मांगों को पूरा करे आदि नारे लगाते हुए वापस शहीद भगत सिंह चौक पहुंचे जहां पर आम सभा की गई। सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के कारण आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। वहीं केद्र व राज्य सरकार पूंजी पतियों व उद्योगपतियों का लाभ पहुचाने का कार्य कर रही है।

इस मौके पर एटक अध्यक्ष आरपी बडोनी ने कहा कि मजदूरों की पीड़ा है कि असंगठित मजदूरों की कोई सुध नहीं ले रहा व कर्मचारियों को जीने लायक वेतन नहीं मिल रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी मई व जून में मजदूर हडताल करेंगे व तब तक करेंगे जब तक न्यूनतम वेतन लागू नहीं किया जाता। वक्ताओं ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद मजदूरों न अधिकार हासिल किए जिस पर वर्तमान सरकार चौतरफा हमला कर रही है। बेरोजगारी, मंहगाई चरम पर है, पेट्रोल, गैस, की कीमतें आसमान छू रही है ऐसे में सभी श्रमिक संगठनों को एक जुट होकर सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध करें। इस मौके पर मांग की गई कि होटल, स्कूल, दुकान कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 22 हजार किया जाय, जिन होटलों को लीज पर दिया गया है वह कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन, साप्ताहिक अवकाश, वार्षिक अवकाश व पीएफ सहित ईएसआई की सुविधा दें अन्यथा ऐसे होटलों के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। भवन निर्माण से जुडे़ श्रमिकों को ईएसआई की सुविधा व मजदूरी एक हजार प्रतिदिन की जाय, रिक्शा, बोझा श्रमिकों को आवास, दिया जाय, उत्तराखंड में भूकानून लागू कियाजाय, मसूरी में कार्यरत सभी प्रकार के मजूदरों के लिए नगर पालिका परिषद के माध्यम से आवासों का निर्माण किया जाय। इस मौके पर एटक व होटल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आरपी बडोनी, मजदूर संघ के मंत्री देवी गोदियाल, भवन निर्माण संघ के अध्यक्ष राकेश ठाकुर, राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी आदि ने भी सभा को संबोधित किया।

इस मौके पर होटल वर्कर्स यूनियन के महामंत्री पूरण नेगी, मंजदूर संघ के महामंत्री रणजीत चौहान, गाईड यूनियन के अध्यक्ष विजय सिंह कठैत, प्रेम खंडूरी, जगदीश उनियाल, बलवीर रावत, सोबत रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, मेघ सिंह कंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, विजय बिंदवाल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न मजदूर संगठनों के मजदूर शामिल रहे।