मसूरी – MPG कॉलेज में एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन।
मसूरी : एमपीजी कालेज मसूरी में बाहरी प्रधानाचार्य की नियुक्ति के विरोध में जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया वहीं एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया व मांग की कि प्रधानाचार्य की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाय। वहीं चेतावनी दी कि अगर नियुक्ति रदद नहीं की गई तो परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।
एमपीजी कालेज प्रांगण में एबीवीपी के सदस्य एकत्र हुए व बाहरी प्रधानाचार्य की नियुक्ति का विरोध करते हुए नारेबाजी की व एसडीएम के माध्यम से कुलपति हेमवतीनंदन बहुगुणा केंद्रीय गढवाल विश्व विद्यालय को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें कहा गया है कि एमपीजी कालेज प्रबंध समिति ने उत्तराखंड सरकार के शासनादेशों व यूजीसी रेगुलेशन नियमों का उलंघन कर एमपीजी में उत्तराखंड के प्रतिभाशाली प्रोफेसरों को दरकिनार कर बाहरी प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी। जो कि पालिकाध्यक्ष का पहाड़ विरोध मानसिकता का परिचायक है। ज्ञापन में कहा गया कि पालिकाध्यक्ष ने उत्तराखंड के राज्यपाल के उन आदेशों की अवहेलना की जिसमें उच्चशिक्षा में की जाने वाली नियुक्ति या चयन की वीडियो ग्राफी की जाने का उल्लेख है इससे लगता है कि पालिकाध्यक्ष ने प्रधानाचार्य पद पर चयन किया जिसमें भ्रष्टाचार नजर आता है। ज्ञापन में मांग की गई कि एमपीजी कालेज में प्रधानाचार्य के पद पर की गई नियुक्ति को तत्काल रदद किया जाये अन्यथा एबीवीपी अन्य विकल्पों पर विचार करेगी व उग्र आंदोलन करेगी।
इस मौके पर एबीवीपी के नगर मंत्री आदित्य पडियार ने कहा कि एमपीजी कालेज में बाहरी प्रधानाचार्य की नियुक्ति शासनादेशों के विरूद्ध है तथा इसमें धांधली नजर आती है। उन्होंने कहाकि इससे छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा। इसलिए मांग है कि प्रधानाचार्य की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाय। इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय गये व ज्ञापन प्रेषित किया।
इस मौके पर एबीवीपी नगर मंत्री आदित्य प्रडियार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रीतम, निवर्तमान छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमित पंवार, रितेश कैंतुरा, उमेद कुमाई, सौरभ, अक्षत रावत, प्रियांशु कंडारी, मोहन शाही, अंकित सेमवाल, रोहित रावत, मनीष रावत, मानसी रावत, दिया, स्नेहा, पायल, सोनिका, काजल, आंचल अंजलि, हिमांशी, मनवीर तोमर, शुभनीत पंवार, सबाज, पवन थापली, अमित थापली, अजय थापली आदि मौजूद रहे।

**mitolyn reviews**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.