April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – पटरी वालों ने पालिका कार्यालय में जाकर की पालिकाध्यक्ष व सभासदों के साथ अभद्रता, चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।

मसूरी : पटरी पर व्यापार करने वालों ने पालिका कार्यालय जाकर पालिकाध्यक्ष का घेराव किया व पालिकाध्यक्ष सहित सभासदों के साथ अभद्रता, गाली गलौच की, जिस पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता की ओर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह को कोतवाली जाकर पटरी व्यवसायियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिसमें चार लोगों अंकुर सैनी, सुधा सैनी, सीता शर्मा व जितेंद्र को नामजद किया गया है व बाकी अन्य हैं।

मालरोड से पटरी हटाने के बाद पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पटरी वालों की रोजी रोटी को देखते हुए क्राइश्ट चर्च जाने वाले मार्ग व कैमल्स बैक रोड पर बैठने के लिए कहा लेकिन यह मार्ग होटलों को जाता है जिस पर उनके विरोध के चलते कोतवाल ने इस मार्ग पर बैठने से पटरी वालों को मना किया व कई के चालान किए। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने उनके प्रति संवेदना रखते हुए उन्हें कहीं न कहीं व्यवस्था करने की बात कही व यह भी कहा कि शीघ्र वैंडिग जोन बनाया जा रहा है जिसकी निविदा भी आमंत्रित की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी पटरी व्यापारी बड़ी संख्या में पालिका बोर्ड रूम में आये व पालिकाध्यक्ष व सभासदों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की व गाली गलौच व अपशब्दों का भी प्रयोग किया व उनके साथ अभद्रता की जिस पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने उन्हें समझाया कि उनकी व्यवस्था की जा रही है जिसमें थोड़ा समय लग रहा है लेकिन वह नहीं माने व उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे इस बीच किसी ने पालिकाध्यक्ष की ओर जूता भी उछाल दिया हालांकि वह उनके नहीं लगा। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने ईओं को कोतवाली में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। वहीं पटरी व्यवसायियों  अंकित सैनी, असरफ कुर्रेशी, रईश अहमद, सीता शर्मा, जोना देवी, नीता नैथानी, गीता जोशी, भूरो देवी आसिफ, जितेंद्र गुसांई आदि का कहना है कि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने गत आठ माह पूर्व उन्हें मालरोड से हटाया था कि वेंडर जोन बनाकर देंगे लेकिन आज तक नहीं बना और अब उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है। वह क्राइष्ट चर्च वाले मार्ग पर बैठ रहे थे लेकिन वहां भी पुलिस ने चालान कर दिए जिससे उनकी रोजी रोटी पर संकट आ गया है। इस संबध में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका कार्यालय में आकर अभद्र व्यवहार करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जा रहा है जिसमें अंकित सैनी व जितेंद्र पूर्व में भी पालिका के अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने में नामजद हैं। जहां तक पटरी वालों का सवाल है उन्होंने उनकी रोजी रोटी को देखते हुए मालरोड से हटाने के बाद अस्थाई रूप से विस्थापित किया और अब वेंडर जोन बनाने के टेंडर भी कर दिए हैं लेकिन आज उनके द्वारा जो व्यवहार किया गया उससे वह हैरान है जिससे लगता है कि किसी के कहने पर उन्होंने ऐसा व्यवहार किया है। लेकिन अभद्रता कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी। वहीं दूसरी ओर प्रातः शहर कांग्रेस के नये अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने भी पटरी वालों को भड़काने का कार्य किया व मालरोड पर पलंग लगवाने का प्रयास किया जिस पर पालिका ने मालरोड से पलंग हटवाये। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस शहर में अव्यवस्था फैलाने व मसूरी की सुदंरता को नष्ट करने वालों का साथ दे रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *