बाईक पहले स्कूटी व फिर वाहन से टकराई युवक घायल।
मसूरी : किंक्रेग में एक बाइक सवार युवक ने तेजी से आते हुए पहले एक स्कूटी सवार व फिर एक वाहन को टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल लंढौर संयुक्त चिकित्सालय उपचार हेतु ले जाया गया।
दोपहर एक युवक ऋषि पुत्र मोहन सिंह निवासी गज्जी बैंड तेजी से बाइक लेकर चल रहा था कि अचानक उसका नियंत्रण बाइक से हटा व पहले उसने एक स्कूटी सवार को ठोका व उसके बाद एक खडे़ वाहन पर जोर की टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को सूचना दी गई जिस पर एसएसआई बीएल भारती मय फोर्स मौके पर पहुंचे व घायल को लंढौर संयुक्त चिकित्सालय ले जाया जहां उसका उपचार चल रहा है। जबकि स्कूटी सवार को मामूली चोट आई है।