May 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

देहरादून – सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ, जागरूकता रैली निकाली जायेगी।

1 min read

मसूरी : पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसाइटी के तत्वाधान में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आज प्रातः 11 बजे लंढौर एमडीडीए पार्किंग से जागरूकता रैली निकाली जायेगी जिसमें मसूरी के विभिन्न हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के 500 से अधिक छात्र छात्राओं सहित सामाजिक संस्थाएं व व्यावसायिक संस्थाये शामिल होंगी। इस मौके पर रास्ते में 300 से अधिक कपड़ें के बैग वितरित किए जायेंगे।

कुलड़ी स्थित एक होटल में इस संबध में पत्रकारों से बातचीत में सामाजिक कार्यकर्ता व पं. दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी की नेहा जोशी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक एक गंभीर मुद्दा बन गया है और भारत देश में प्रदूषण की इस समस्या से निपटने के लिए प्लास्टिक के एकल उपयोग को प्रतिबंध करने का प्रयास किया जा रहा है। प्लास्टिक के एकल उपयोग से बचने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए सरकार ने अपने स्तर पर कई पहल शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि इस देश के नागरिक के रूप में हमें भी इस नेक काम का समर्थन करना चाहिए। जैसा कि हम जानते हैं कि सर्दियां लगभग आ चुकी है और मसूरी जल्द ही उत्सव की भावना में मगन होगा लेकिन हमारे लिए, यह उत्सव से बढ़कर एक जिम्मेदारी भी है कि हम इस प्रकृति की देन की रक्षा करें जैसे ये प्रिय पर्वत हमारी रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि एक हरा भरा भविष्य और स्वच्छ पर्यावरण के लिए हमे अग्रसारित होना पड़ेगा। आज 18 अक्टूबर को 500 स्कूली बच्चों के साथ मसूरी में एक जागरूकता रैली निकाली जायेगी और एकल-उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ मार्च करेंगे और मेरा पहाड़ मेरी जिम्मेदारी की प्रतिज्ञा करेंगे इस अवसर पर पर्यटकों और स्थानीय व्यवसायियों को लगभग 3000 कपड़े से बने बैग भी वितरित करेंगे। इस मौके पर आहवान किया गया मसूरी को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए इस पहल से जुड़ें व मसूरी को ‘एकल उपयोग प्लास्टिक’ से मुक्त रखने का संकल्प लें। इस मौके पर होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, मसूरी होटल एसोसिएशन, नगर पालिका मसूरी, सीनियर सिटीजन मसूरी, मातृशक्ति और अन्य सामाजिक संस्थाएं भी भागीदार भी भागीदारी निभायेंगे। आप सभी इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं। रैली के बाद गांधी चैक पर चार बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। इस मौके पर मदनमोहन शर्मा, संदीप साहनी राकेश अग्रवाल, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, अरविंद शुक्ला, सुमित भंडारी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *