December 30, 2024

News India Group

Daily News Of India

सीएसटी स्कूल में इंटीग्रेटी क्लब की स्थापना की गई।

देहरादून : सीएसटी विद्यालय हैप्पीवैली में इंटीग्रेटी क्लब की स्थापना की गई। इस मौके पर कहा गया कि शिक्षा प्रीपरेशन के लिए नहीं बल्कि शिक्षा अपने जीवन के लिए है। इसी ध्येय से बच्चों शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा रहा है ताकि बच्चे आजीवन इसका लाभ ले सकें।

तिब्बतन केंद्रीय विद्यालय बच्चों में इस भावना को विकसित करने, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जानने के साथ ही उनके अंदर इस भावना को जागृत करने का कार्य कर रहा है। बच्चों में आध्यात्म को विकसित कर जीवन जीने की शैली व शिक्षा के मूल्यों को आत्मसात करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। इसी के तहत इंटीग्रेटी क्लब की स्थापना की गई। जिसके लिए सीटीएसए, सीबीएसई एवं एमएचआरडी मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत इसका गठन किया गया। जिसके तहत बच्चों में बेसिक मोरल वेल्यू को विकसित किया जायेगा। इसमें बच्चों को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक किया जायेगा। इस क्लब के माध्यम से विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एससी राउतो बच्चों में लाइफ स्किल के बारे में मीडिया व इंटरनेट के माध्यम से जानकारी देंगे। जिसमें खेल, व कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इंटीग्रेटी क्लब बच्चों में प्यार, सहनशीलता, समाजवाद, एकता, आदि के बारे में आस पास के क्षेत्रों में जाकर कार्यशाला आयोजित की जायेगी। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य थाक्चोई टीसिरिंग ने कहा कि इस क्लब के माध्यम से बच्चों के व्यवहार में दिन प्रतिदिन बदलाव आयेगा व उनमें मोरल वेल्यू की भावना जाग्रत होगी। इससे जीवन में पारदर्शिता व ईमानदारी आयेगी जो दूसरों के लिए रोल मॉडल बनेगी। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नितिन खरे ने कहा कि इससे हर छात्र में सामाजिक व मोरल वेल्यू जीवन में कर कदम पर प्रभावित करेगी। उन्होंने छात्रों का आहवान किया की वह इसमें अपने सुझाव दें ताकि उसे इस क्लब की गतिविधियों में शामिल किया जा सके जिससे छात्रों के शारिरीक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास हो सके। कार्यक्रम में आरएस कंडेरी ने छात्रों को क्लब की हर गतिविधि में प्रतिभाग करने को कहा जिससे वह लगातार अपने जीवन में अपना सके वहीं एसके शर्मा ने कहा कि क्लब की गतिविधियों को मुख्यतः हाईलाइट किया जाय ताकि बच्चों में भ्रष्टाचार की भावना से बचाया जा सके इसके लिए स्कूल स्तर पर शिक्षा दी जायेगी। जिससे स्वस्थ समाज व राष्ट्र के निर्माण में एक कदम बन सके। उन्होंने इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *