परीक्षा शुल्क में बढोत्तरी करने पर विवि प्रशासन का पुतला दहन किया।
1 min readदेहरादून : मसूरी शहर के एमपीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने एचएनबी केंद्रीय गढवाल विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा शुल्क में की गई भारी बढोत्तरी के खिलाफ आक्रोशित होकर जोरदार नारेबाजी के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया वही एबीवीपी ने प्रधानाचार्य डा. एसपी जोशी को ज्ञापन प्रेषित किया।
एमपीजी कालेज के छात्र एवं छात्राएं बड़ी संख्या में किंक्रेग पर एकत्र हुए और महाविद्यालय में परीक्षा शुल्क में भारी बढोत्तरी किए जाने पर आक्रोशित होकर कुलपति व उच्चशिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत के विरोध में नारेबाजी के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एचएनबी गढवाल विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की फीस में तीनगुना वृद्धि कर दी है जो कि गलत है जिसे छात्र बर्दास्त नहीं करेंगे। क्यों कि गरीब छात्र इतनी भारी फीस देने में असमर्थ है। एक ओर सरकार सबको शिक्षा की बात करती है वहीं दूसरी ओर पढ़ने वाले छात्रों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर तीन गुना फीस बढ़ा कर उनको उच्चशिक्षा से वंचित रखना चाहती है। इस मौके पर एमपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार, ने बताया कि पूर्व में 750 रूप्ये फीस थी जिसे बढाकर 21 सौ रूप्या कर दिया गया है। जिससे छात्रों में लगातार आका्रेश बढ़ रहा है। पुतला दहन करने वालों में एबीवीपी के सुमित भंडारी, पूर्वछात्रसंघ अध्यक्ष अभिलाष, सपना शर्मा, कोषाध्यक्ष मेघना, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमित पंवार, सौरभा, नवीन शाह, मनीष पांडे, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष जगपाल गुसाई सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रही। वहीं दूसरी ओर एबीवीपी के नगर सचिव आदित्य पडियार के नेतृत्व में प्रधानाचार्य डा. एसपी जोशी को ज्ञापन देकर परीक्षा शुल्क में कमी करने की मांग की है।