July 20, 2025

News India Group

Daily News Of India

अगले दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, देहरादून में गरज के साथ तीव्र बौछार के आसार

1 min read

उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदलने लगा है। चोटियों पर हिमपात का सिलसिला शुरू हो गया है, जबकि निचले इलाकों में भी हल्की वर्षा के दौर हो रहे हैं। हालांकि, दून में दिन में चटख धूप खिली रही। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दून समेत समूचे उत्तराखंड में भारी वर्षा व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में मध्यम से तीव्र वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।

चारधाम में बर्फबारी
बुधवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सुबह से बादल मंडराते रहे। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंंगोत्री-यमुनोत्रीी, हेमकुंड साहिब समेत आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। इसके अलावा आसपास के निचले इलाकों में रिमझिम वर्षा होती रही। जिससे पहाड़ों में पारा लुढ़क गया और ठिठुरन बढ़ गई। देहरादून में सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम खुल गया और दिनभर चटख धूप खिली। हालांकि, शाम को फिर आंशिक बादल मंडराने लगे। दून में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जो कि इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक है। अगले दो दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रह सकता है।
यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, गुरुवार को देहरादून व उत्तरकाशी के ज्यादातर क्षेत्रों, टिहरी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपदों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल व अल्मोड़ा में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं।

 

You may have missed