भाजपा मसूरी मंडल के चार बूथों का किया सत्यापन।

मसूरी : भाजपा मसूरी मंडल के तहत चार बूथों का सत्यापन किया गया जिसमें ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री चंद्रभान एवं भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बूथों का सत्यापन किया व कार्यकर्ताओं का आहवान किया वह बूथ जीता तो चुनाव जीता की नीति के तहत अपने बूथों पर कार्य करें।
भाजपा मसूरी मंडल के तहत तीन बूथों का सत्यापन बैठक उर्वशी होटल व एक बूथ की बैठक हुसैनगंज में की गई। जिसमें ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री चंद्रभान एवं भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कार्यकर्ताओं में सत्यापन के बाद जोश भरा। उन्होंने कहा कि बूथ चुनाव की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है अगर बूथ जीता तो चुनाव जीतना आसान हो जाता है इसलिए बूुथों को मजबूत करें व कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जुट जायें।
इस मौके पर शक्ति केंद्र संयोजक सीता पंवार, शक्ति केंद्र पालक नागेेद्र बिजलवाण, भाजपा मंडल महामंत्री कुशाल राणा, बीना गुसांई, मनोज रेंगवाल, राकेश ठाकुर, अरविंद सेमवाल, शाहिद व मुकेश धनाई आदि मौजूद रहे।