नगर पंचायत अध्यक्ष ने बांटे आक्सीमीटर और थर्मामीटर।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : नगर पंचायत नौगांव में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आज नगर पंचायत नौगांव में नगर पंचायत के कर्मचारियों और वार्ड नबंर 5,6और7में आक्सीमीटर, थर्मामीटर और सेनेटाईजर और मास्क वितरण किये। अध्यक्ष शशी मोहन राणा ने बताया कि यह प्रभावी कदम हंस फाउंडेसन के सहयोग से वितरण किये गये ,नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में सक्षम है और लगातार प्रभावी कदम भी उठा रही है, अध्यक्ष शशी मोहन राणा ने हंस फाउंडेशन का भी आभार जताया कहा कि फाउंडेशन का लगातार नगर पंचायत को सहयोग मिलता है।