December 22, 2024

News India Group

Daily News Of India

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड का दूसरा स्थान, मसूरी हासिलने कब्जाये तीन स्वर्ण।

मसूरी : आगरा में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में मसूरी के सात खिलाडियों ने प्रतिभाग किया जिसमें तीन ने स्वर्ण व दो ने कास्य पदक हासिल किए।
आगरा में आयोजित ताज कप ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने कुल 41 मेडल हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 5 प्रदेशों की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिसमें मसूरी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण व दो कास्य पदक जीते। जिसमें 63किलो वर्ग जूनियर ताइक्वाडोे में अमन मल्ल ने स्वर्ण, 35किलो वर्ग सब जूनियर में पियूष सिंह ने स्वर्ण, व 45 किलो सीनियर  वर्ग में मेघना सैनी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं सीनियर 58 किलो वर्ग में आयुष राज ने कास्य व सीनियर 54 किलो वर्ग में शत्रुघन ने कास्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कोच शत्रुघ्न ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उन्होंने काफी तैयारियां की थी और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन देखते हुए आगे होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि खिलाड़ियों को पारंगत किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं उससे उम्मीद है कि यहां के खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिताओं में और अच्छा प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल करेंगे। मसूरी पहुंचने पर अजय हांडा ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *